एएसपी ने पहुंच कर की घटना की जांच
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
जामो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव मेन हुई घटना
सीवान : जामो थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में रविवार को दहेज लोभियों ने एक महिला की हत्या जला कर कर दी. घटना की जानकारी किसी ने मायके वालों को दी, तो मृतका के परिजन पहुंच गये. साथ ही घटना की जानकारी जामो थाने व एएसपी महाराजगंज को परिजनों ने दी, जिसके बाद एएसपी अवकाश कुमार पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये. मृतका की पहचान गांव के ही शिवजी राम की पत्नी हीरामती देवी के रूप में हुई है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतका का मायके गोपालगंज जिले के पिपरा गांव में है. उसकी शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. ग्रामीणों में चर्चा है कि रात्रि में परिजनों में मारपीट हुई, जिसके बाद यह घटना हुई. पुलिस मामले के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो अकबर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों द्वारा आवेदन मिलते ही मामले को दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी.