21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरतनेवालों पर होगी विभागीय कार्रवाई

गोरेयाकोठी : नये सीओ राजेश कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी कर्मियों के साथ बैठक की. सबसे पहले उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त किया. बैठक में सीआइ व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भूकंप से आयी घरों में दरारों का आकलन कर जल्द-से-जल्द कार्यालय को रिपोर्ट दें. साथ ही कार्यालय के लंबित कार्यों की भी […]

गोरेयाकोठी : नये सीओ राजेश कुमार ने कार्यालय प्रकोष्ठ में सभी कर्मियों के साथ बैठक की. सबसे पहले उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त किया. बैठक में सीआइ व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भूकंप से आयी घरों में दरारों का आकलन कर जल्द-से-जल्द कार्यालय को रिपोर्ट दें. साथ ही कार्यालय के लंबित कार्यों की भी उन्होंने समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कार्यों को सभी लोग ससमय करने की कोशिश करें. लापरवाही बरतने वालों पर विभागीय कार्रवाई होगी.

उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत पड़े आवेदनों पर भी चर्चा की. इस मौके पर अवधेश कुमार, अखिलेश मिश्र, विजय कुमार, विद्या नंद, तारकेश्वर प्रसाद, अशोक प्रसाद, अशोक प्रभात आदि उपस्थित थे. वहीं सीओ श्री कुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. सशक्त व मजबूत पार्टी है भाजपा फोटो- 04 रामेश्वर सिंह. सीवान. भाजपा नेता रामेश्वर सिंह ने रघुनाथपुर व हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के दरवेशपुर, फरीदपुर, चकरी, फुलवरिया सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं.

उन्होंने कहा कि भाजपा एक सशक्त एवं मजबूत पार्टी है. इसकी प्रदेश में सरकार बननी तय है. हमारी पार्टी पर महागंठबंधन का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि विकसित राज्यों की पंक्ति में खड़ा करने के लिए बिहार में भाजपा की सरकार जरूरी है. बिहार में भी भाजपा की सरकार बनेगी . भूमि अधिग्रहण कानून पूरी तरह से किसानों के हित के लिए है. कुछ लोग किसानों को इस कानून को लेकर गुमराह कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें