Advertisement
हादसे के वक्त नशे में था चालक
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के रिसौरा के शनिचरा टोले में बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत व ढाई दर्जन से अधिक महिलाओं के घायल होने की घटना के बाद से तनाव व्याप्त है.आरोपित चालक गांव का ही होने के चलते किसी तरह के विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस कैंप […]
महाराजगंज : थाना क्षेत्र के रिसौरा के शनिचरा टोले में बुधवार की शाम सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत व ढाई दर्जन से अधिक महिलाओं के घायल होने की घटना के बाद से तनाव व्याप्त है.आरोपित चालक गांव का ही होने के चलते किसी तरह के विवाद की आशंका को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.
यह हादसा उस समय हुआ जब मटकोर की रस्म में शामिल होने के लिए महिलाएं मांगलिक गीत गाते सड़क से जा रही थी. तभी महाराजगंज-भगवानपुर सीमा पर प्राथमिक विद्यालय के पास तेज गति से जा रही पिकअप सवारी गाड़ी ने महिलाओं के झुंड को कुचल दिया.
दूसरी ओर दुल्हन के पिता रामदेव यादव का कहना है कि मटकोर में शामिल महिलाओं ने तेज गति से आ रही सवारी गाड़ी को देख हटने ही वाली थीं कि चालक ने महिलाओं को कुचल दिया. आज बेटी की शादी है.पुलिस के मुताबिक पिकअप नंबर जेएच 01 एम 6804 का चालक उसी गांव का भागराशन यादव का पुत्र रामबाबू यादव है, जो उसी गांव के अपने दोस्त गुड्डू कुमार(17 वर्ष) को गाड़ी चलाने के लिए स्टेयरिंग सीट पर बैठा रखा था. बगल में ड्राइवर रामबाबू यादव (25 वर्ष) भी बैठा था.
दोनों नशे में धुत थे. जिसके कारण अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने मटकोर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को कुचल दिया. घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया. मगर दोनों ड्राइवर फरार बताये जाते है. ड्राइवरों का मोबाइल भी बंद है. जिससे पुलिस को लोकेशन जांच में दिक्कत हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement