फोटो: 05 विद्यालय का क्षतिग्रस्त कमरा सीवान . गत 25 अप्रैल व 12 मई को आये भूकंप के तेज झटकों से शहर स्थित श्रीमती राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज क ा पुराना भवन क्षतिग्रस्त हो गया. भवन के क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय प्रशासन को कभी बड़ा हादसा होने का डर सताने लगा है. इससे प्रधानाध्यापक सहित सभी कर्मी सहमे हुए हैं. इस विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं. इधर, विद्यालय के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में प्रधानाध्यापक ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया है. विद्यालय भवन को जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, उसमें कक्ष संख्या पांच व छह तथा 10 का हिस्सा है. इन कमरों के छत व वीम में दरार आ गयी है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में प्रधानाध्यापक प्रभा कुमारी ने लिखा है कि गत दिन आये भूकंप से विद्यालय के पुराने भवन का सभी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही सभी दीवारों पर बड़ी-बड़ी दरारंे आ गयी हैं. मुख्य द्वार की स्थिति भी जर्जर हो गयी है, जो कभी गिर सकता है. साथ ही प्रधानाध्यापक कक्ष के गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है.
BREAKING NEWS
भूकंप से राजवंशी उच्च विद्यालय क्षतिग्रस्त
फोटो: 05 विद्यालय का क्षतिग्रस्त कमरा सीवान . गत 25 अप्रैल व 12 मई को आये भूकंप के तेज झटकों से शहर स्थित श्रीमती राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज क ा पुराना भवन क्षतिग्रस्त हो गया. भवन के क्षतिग्रस्त होने से विद्यालय प्रशासन को कभी बड़ा हादसा होने का डर सताने लगा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement