नदी के सोता से बुधवार की सुबह बरामद हुए शवशवों के सड़ जाने से नहीं हो पा रही पहचानरघुनाथपुर (सीवान) . रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालपार गांव स्थित सरयू नदी के रकौली घाट के सोते से बुधवार की सुबह तीन शव पुलिस ने बरामद किये हैं. शवों के सड़ जाने से उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव दो पुरुष व एक महिला के बताये जा रहे हैं. पुलिस शवों को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है. एक शव का पोस्टमार्टम तथा अन्य दो के कंकाल की शक्ल ले लेने के चलते एसएफएल टीम को भेजने का निर्णय लिया गया है. बताते हैं कि बुधवार की सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों की शवों पर नजर पड़ी. यह सूचना गांव में तत्काल फैल गयी. उधर, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी. ग्रामीणों के मुताबिक नदी के सोतेवाले क्षेत्र में पांच सौ मीटर के दायरे में अलग -अलग जगहों पर तीन शवों को देख गया, जिनमें से एक के नीले रंग का जींस पैंटवाले शव पुरुष तथा अन्य का महिला का होने की आशंका है. शवों के सड़ जाने से उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दो नरकंकाल है, जिसका पोस्टमार्टम नहीं कराया जा सकता. उन्हें एसएफएल टीम के पास जांच के लिए भेजा जा रहा है. अन्य एक शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
BREAKING NEWS
सीवान में सरयू नदी से तीन शव बरामद
नदी के सोता से बुधवार की सुबह बरामद हुए शवशवों के सड़ जाने से नहीं हो पा रही पहचानरघुनाथपुर (सीवान) . रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालपार गांव स्थित सरयू नदी के रकौली घाट के सोते से बुधवार की सुबह तीन शव पुलिस ने बरामद किये हैं. शवों के सड़ जाने से उनकी पहचान कर पाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement