फोटो-19-बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि-15 मई से शुरू होगा अभियान-31 जुलाई को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन-मतदाता सूची में त्रुटि पर दाखिल की जायेंगी आपत्ति सीवान. बुधवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में संक्षिप्त पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. इसमें सभी इआरओ तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि एक जनवरी, 2015 की अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण के लिए यह अभियान चलेगा. इसके तहत 15 मई को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा,15 मई से 13 जून तक प्रारूप प्रकाशन पर आपत्ति प्राप्त की जायेगी. इसके बाद 24 मई से सात जून तक दो विशेष कैंप भी बूथों पर लगाये जायंेगे. किसी को भी आपत्ति होने पर फॉर्म सात में गलत नाम हटाने के लिए आवेदन दे सकते हैं.उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि पर रोक के लिए आवेदन दें तथा बीएलओ से संपर्क में रहें. सभी प्रकार की आपत्ति का निबटारा 15 जुलाई तक कर लिया जायेगा. 23 जुलाई को नया डाटा बेस तैयार करते हुए 31 जुलाई को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों के अलावा उप विकास आयुक्त रविकांत तिवारी,जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार शामिल हुए.
मतदाता सूची में गड़बड़ी के लिए मांगी जायेगी आपत्ति
फोटो-19-बैठक में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि-15 मई से शुरू होगा अभियान-31 जुलाई को मतदाता सूची का होगा अंतिम प्रकाशन-मतदाता सूची में त्रुटि पर दाखिल की जायेंगी आपत्ति सीवान. बुधवार को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में संक्षिप्त पुनरीक्षण के संशोधित कार्यक्रम को लेकर बैठक की गयी. इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement