35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉट सर्किट से बोलेरो में लगी आग

सिसवन . चैनपुर- सीवान मुख्य मार्ग पर सहुली से आ रही बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गयी. गाड़ी में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गयी. गाड़ी से धुआं निकलता देख कर बहुत सारे लोग जमा हो गये और आग बुझाने की कोशिश […]

सिसवन . चैनपुर- सीवान मुख्य मार्ग पर सहुली से आ रही बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गयी. गाड़ी में बैठे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. वहीं गाड़ी पूरी तरह से जल कर राख हो गयी. गाड़ी से धुआं निकलता देख कर बहुत सारे लोग जमा हो गये और आग बुझाने की कोशिश कि लेकिन असफल रहे. जली गाड़ी ग्यासपुर निवासी झकरू मियां की बतायी जाती है. उपस्थित लोगों ने गाड़ी में शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी है. छेड़खानी का मामला दर्जनौतन . थाना क्षेत्र के गंभीरपुर निवासी अखिलेश्वर तिवारी ने अपने आवेदन में गांव के ही जगन गौड़, छोटे लाल गौड़, बलिंद्र गौड़ समेत 14 लोगों पर मारपीट करने तथा मंगलसूत्र छीनने तथा घर में घुस कर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. पुलिस थाना कांड संख्या 66/15 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मारपीट के आरोपित को भेजा जेलबड़हरिया . थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में थानाध्यक्ष एलएन महतो के नेतृत्व में पुलिस ने रविवार की रात में छापेमारी कर मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. विदित हो कि सात मार्च ,2015 को थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के शंकर यादव के पुत्र संतोष यादव के साथ पहाड़पुर में मारपीट की गयी थी. पुलिस को उसकी बहुत दिनों से तलाश थी. पुलिस का कहना है कि वह दो बार चकमा भी दे चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें