नौतन . थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव की मालती देवी पति जग गौड़ व बगल के पिंटू तिवारी के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष की मालती देवी, लालसा देवी, बलिंदर गौड़, किशनावती देवी पति विजय गौड़ सहित अन्य लोग घायल हो गये. लालसा देवी की हालत नाजुक देख नौतन स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसे सीवान रेफर कर दिया. इस संबंध में मालती देवी ने थाने में आवेदन देकर पिंटू तिवारी, भरत तिवारी सहित सात लोगों को आरोपित किया है.
पुलिस आवेदन लेकर जांच कर रही है. शिविर में मरीजों का हुआ इलाज नौतन . रविवार को मुख्यालय स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के प्रांगण में विशेष शिविर लगा कर दर्जनों लोगों का नि:शुल्क इलाज किया गया. डॉ डीबी भारती व डॉ मुकुंद ने मरीजों का इलाज किया. सांसद ने पीसीसी सड़क बनाने की घोषणा की फोटो- 15 पूजा में भाग लेते सांसद ओमप्रकाश यादव. दरौली/मैरवा . रविवार को दरौली में चल रहे पंच कल्याण प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में सांसद ओमप्रकाश यादव ने शामिल होकर पूजा-अर्चना की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद मद से मंदिर आने वाली सड़क का पीसीसी व सोलर लाइट लगायी जायेगी. वहीं मैरवा के लक्ष्मीपुर में बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा गार्ड अयोध्या पांडेय की मौत की सूचना पर श्री यादव ने परिजनों से मिल कर अपने वेतन मद से पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी. मौके पर भाजपा नेता राहुल तिवारी, मुखिया प्रभुनाथ यादव, महेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.