Advertisement
एएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए बनायी विशेष टीम
सीवान : हाल की बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को सदर अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर थानाध्यक्षों की बैठक कर कड़े निर्देश जारी किये. एएसपी ने इसके लिए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है, जो विभिन्न कांडों के वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के […]
सीवान : हाल की बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर एएसपी अशोक कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को सदर अनुमंडल के सर्किल इंस्पेक्टर थानाध्यक्षों की बैठक कर कड़े निर्देश जारी किये. एएसपी ने इसके लिए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है, जो विभिन्न कांडों के वांछित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलायेगी.
एएसपी ने 15 दिनों के अंदर गंभीर मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाही बरदाश्त नहीं होगी और लापरवाह अधिकारी नपेंगे. एएसपी ने हाल के दिनों में हुई हत्या, हत्या के प्रयास व रेप की घटनाओं पर चिंता जताते हुए इन मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. एएसपी श्री सिंह ने निर्देश देते हुए कहा कि एसओटी अपनी दैनिक कार्रवाई और छापेमारी जारी रखेगी.
इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम दैनिक रूप से वारंटी की गिरफ्तारी के लिए कार्य योजना बना कर छापेमारी करेगी. अपराधियों पर नकेल कसने और उन्हें जेल भेजने से ही उनके बीच पुलिस का भय व्याप्त होगा और जनता का विश्वास बढ़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement