Advertisement
डॉक्टर की गिरफ्तारी के खिलाफ फूटा गुस्सा
गुस्साये लोगों ने की आगजनी, जाम की सड़क बसंतपुर : प्रखंड मुख्यालय के जनता हॉस्पिटल के डॉक्टर की गिरफ्तारी डीएम के आदेश पर किये जाने के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एसएच 73 को लाल बाबा मंदिर के सामने बेंच रख कर जाम कर दिया. गुस्साये लोगों ने इस दौरान आगजनी […]
गुस्साये लोगों ने की आगजनी, जाम की सड़क
बसंतपुर : प्रखंड मुख्यालय के जनता हॉस्पिटल के डॉक्टर की गिरफ्तारी डीएम के आदेश पर किये जाने के बाद लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने एसएच 73 को लाल बाबा मंदिर के सामने बेंच रख कर जाम कर दिया.
गुस्साये लोगों ने इस दौरान आगजनी भी की. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यालय के जनता हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह डीएम के निर्देश पर डॉ एके साह की गिरफ्तारी बसंतपुर थानाध्यक्ष अरविंद पासवान द्वारा की गयी.
उसके बाद थानाध्यक्ष व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार सिंह ने जनता हॉस्पिटल से ऑपरेशन के सामान व औजार आदि की सूची बना कर जब्त कर लिया. जब्त सामान को ले जाने के क्रम में कुछ लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने सामान को छोड़ दिया. डॉक्टर की गिरफ्तारी हो जाने पर लोग सड़क पर उतर गये. मौके पर पहुंचे बीडीओ सत्येंद्र सिंह, सीओ सुगली सेठ, थाना अरविंद पासवान, एसआइ अशोक कुमार, दिनेश राम ने आक्रोशितों को काफी समझाया.
लेकिन, आक्रोशितों ने एक नहीं मानी. आक्रोशितों का कहना था कि डॉक्टर को छोड़ा जाये या डीएम को बुलाया जाये. साथ ही आक्रोशित लोग पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के तबादले की भी मांग कर रहे थे. बाद में पहुंचे एसडीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर नंदू शर्मा ने आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन, आक्रोशित अपनी मांग पर अड़े रहे.
स्थिति को भांपते हुए एसडीओ ने वज्रवाहन के जवानों से सड़क से टेबुल-कुरसी आदि सामान को हटवाया. चार घंटे बाद सड़क पर आवागमन सुचारु हुआ. एसडीओ ने अस्पताल के डॉक्टरों की उपस्थिति की जांच की. डय़ूटी पर बने रहने का निर्देश दिया. वहीं थाना प्रभारी ने गिरफ्तार फर्जी चिकित्सक एके साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
क्या कहते हैं एसडीओ
पीएचसी में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण लोग आक्रोशित थे. पीएचसी प्रभारी को नियमित डॉक्टरों को अस्पताल में रहने का शख्त निर्देश दिया गया है. अस्पताल में डॉक्टरों की उपस्थिति को लेकर जनता की मांग उचित है. डॉक्टरों की लापरवाही की सूचना डीएम को दी जायेगी. अब बसंतपुर में स्थिति समान्य है. फर्जी चिकित्सकों का चिकित्सकीय कार्य किसी कीमत पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
मनोज कुमार, एसडीओ महाराजगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement