हसनपुरा. प्रखंड की बलेथरी पंचायत स्थित दस दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर को ले स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. हंगामा करने वालों में राजेंद्र साह, जय कुमार साह, गणेश साह, पवन कुमार साह, चंद्रीका साह, दीप नारायण साह, ललन यादव, बीतन यादव, सुरेश यादव, कन्हैया साह, शिव कुमार साह, पहेलिया देवी, लालू साह, अंबिका यादव, बलिस्टर यादव, समेत दर्जनों लोग शामिल थे. इन लोगों का कहना था कि बिजली विभाग को सूचना दी गयी है. मगर विभाग अभी तक इस जले ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला है. सहायता दल रवानाहसनपुरा. प्रखंड के अमित वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं का दल संस्थापक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को 10 बजे नेपाल में आये भूकंप पीडि़तों की सहायता के लिए रवाना हो गया. इसके रवानगी के पूर्व संस्था के अध्यक्ष डॉ मुकुल सिंह ने बताया कि सेवा धर्म का पालन करने हेतु सभी कार्यकर्ता नेपाल जा रहे हंै. मोहम्मदपुर टीम ने दर्ज की जीतहसनपुरा. प्रखंड के उसरी बुजुर्ग में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा लीग मैच बुधवार को टारगेट जिम बनाम मोहम्मदपुर के बीच खेला गया. जिसमें मुहम्मदपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 166 रन बना कर लक्ष्य दिया. जवाब में उतरी टारगेट जिम ने 63 रनों पर हीं सिमट गयी. जिससे महम्मदपुर की टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाइ कर गई. मैन ऑफ द मैच सरोज कुमार को दिया गया.
बलेथरी में जले ट्रांसफार्मर को ले ग्रामीणों ने किया हंगामा
हसनपुरा. प्रखंड की बलेथरी पंचायत स्थित दस दिनों से जले ट्रांसफॉर्मर को ले स्थानीय ग्रामीणों ने हंगामा किया. हंगामा करने वालों में राजेंद्र साह, जय कुमार साह, गणेश साह, पवन कुमार साह, चंद्रीका साह, दीप नारायण साह, ललन यादव, बीतन यादव, सुरेश यादव, कन्हैया साह, शिव कुमार साह, पहेलिया देवी, लालू साह, अंबिका यादव, बलिस्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement