Advertisement
उर्मिला की मौत : हत्या या हादसा !
बेटी की शादी के बाद जायदाद हड़पने के लिए उर्मिला को किया जाता था प्रताड़ित दरौली थाना क्षेत्र के करोम गांव में रविवार की रात द्वार पूजा के दौरान फायरिंग में शिक्षिका की मौत का मामला रहस्य बनता जा रहा है. शादी के हर्ष में हुई फायरिंग में शिक्षिका उर्मिला की गोली लगने से मौत […]
बेटी की शादी के बाद जायदाद हड़पने के लिए उर्मिला को किया जाता था प्रताड़ित
दरौली थाना क्षेत्र के करोम गांव में रविवार की रात द्वार पूजा के दौरान फायरिंग में शिक्षिका की मौत का मामला रहस्य बनता जा रहा है. शादी के हर्ष में हुई फायरिंग में शिक्षिका उर्मिला की गोली लगने से मौत हुई,या परिवार में चले आ रहे जमीन विवाद में उसके जेठ व लड़कों ने उसकी हत्या कर दी. घटना से जुड़ी दो परस्पर विरोधी चर्चाओं को आधार मान कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सीवान : करोम गांव में मुख्तार सिंह की बेटी की बरात आयी हुई थी. द्वार पूजा का दौर चल रहा था. इस दौरान अचानक उस समय अफरातफरी मच गयी, जब फायरिंग के बाद एक महिला को गोली लगने की खबर मिली. द्वार पूजा के वक्त छत पर अन्य महिलाओं के साथ स्व ओमप्रकाश राय की पत्नी उर्मिला (50) भी मौजूद थी.
गोली उर्मिला के सिर पर लगते ही वह अचेत होकर गिर पड़ी. हादसे के बाद अधिकतर बराती मौके से भाग चले.उधर, घायल उर्मिला को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. मगर रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है.
हर लोगों के चेहरे पर मौत का गम जहां साफ दिखायी पड़ रहा है,वहीं लोगों की खामोशी घटना को लेकर दो परस्पर विरोधी चर्चाओं को और तेज कर रही है.
द्वार पूजा के समय हुई घटना : द्वार पूजा के मंगल गीत गाये जा रहे थे. इसी बीच घराती व बराती के बीच से किसी ने फायरिंग की.फायरिंग में गोली छत पर मौजूद उर्मिला देवी को लगी.
गोली लगने के बाद इलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हर्ष में फायरिंग के दौरान यह हादसा हुआ.हालांकि गोली किसने चलायी,इस सवाल पर ग्रामीण बोलने के लिए तैयार नहीं है.इससे पुलिस भी पसोपेश में है. गोली बरातियों के बीच से चली या घरातियों में से किसी ने चलायी,यह पुलिस जांच का विषय है.
जमीन विवाद में उर्मिला की हुई हत्या : उर्मिला की मौत के मामले में असांव थाने के तियांय निवासी व उर्मिला के भाई संजय सिंह ने हत्या का आरोप लगाया है.संजय ने बताया कि बहन उर्मिला का विवाह वर्ष 1987 में करोम गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह से हुआ था.
शादी के तीन माह बाद ही उर्मिला के पति ओमप्रकाश राय की सड़क हादसे में मौत हो गयी. इस बीच उर्मिला को एक बेटी हुई हुई, जिसकी शादी उर्मिला ने एक वर्ष पूर्व दरौली थाना डोभिया गांव में की थी. उर्मिला के भाई संजय के मुताबिक जेठ वशिष्ठ सिंह तथा उनके पुत्र टुनटुन सिंह व आनंद कुमार सिंह तथा एक अन्य ने जान-बूझ कर उर्मिला की हत्या कर दी है.
आवेदन में कहा है कि उर्मिला द्वारा बेटी की शादी करने के बाद जायदाद हड़पने के लिए उर्मिला को उसके जेठ वशिष्ठ सिंह तथा उनके लड़के आये दिन प्रताड़ित करते थे. उर्मिला को प्रताड़ित करने के मामले में कई बार पंचायती भी हो चुकी थी. इस बीच साजिश के तहत उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
क्या कहते हैं अधिकारी
उर्मिला की मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.मृतका के भाई संजय सिंह ने उर्मिला के जेठ समेत तीन को नामजद तथा एक अज्ञात को आरोपित किया है.जबकि कुछ लोगों का कहना है कि हर्ष में हुई फायरिंग में हादसे का उर्मिला शिकार हो गयी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
रवींद्र मोची, थानाध्यक्ष ,दरौली
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement