Advertisement
चालक को झपकी आने से हुई घटना, सात बराती घायल, तीन पटना रेफर
बरात से वापस आ रही थी बोलेरो जामो : थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव में पास सड़क दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गये, जिसमें तीन लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के प्रति पुलिस के लापरवाही पूर्ण व्यवहार से लोगों ने आक्रोशित हो कर जामो-बड़हरिया मुख्य मार्ग को […]
बरात से वापस आ रही थी बोलेरो
जामो : थाना क्षेत्र के खोरीपाकर गांव में पास सड़क दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गये, जिसमें तीन लोगों को गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया है. घटना के प्रति पुलिस के लापरवाही पूर्ण व्यवहार से लोगों ने आक्रोशित हो कर जामो-बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
घटना स्थल पर पहुंचे जामो बाजार थानाप्रभारी मो अकबर को भारी विरोध तथा ग्रामीणों के आक्रोश के कारण वापस जाना पड़ा. घटना के बारे में घटना स्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव से गुठनी बरात गयी थी. सोमवार की सुबह बरात वापस आ रही थी कि खोरीपाकर प्राथमिक विद्यालय के पास बोलेरो चालक की आंख लग गयी तथा बोलेरो हाइ स्पीड में ही सड़क किनारे नीम के पेड़ से टकरा गयी.
टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. इस घटना में बोलेरो में सवार आठ लोग घायल हो गये. घटना के बाद उग्र ग्रामीणों के अनुसार पुलिस को सूचना दी गयी, लेकिन पुलिस दो घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंची. तब तक स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को बड़हरिया पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए सीवान भेज दिया गया. चिकित्सकों ने प्रभात राय, रोहित कुमार व गोल्डेन कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. वहीं चालक शेरू , रामू पाल, मनीष राय, प्रकाश कुमार सिंह , रवि रंजन का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस व चिकित्सा सेवा से नाराज लोगों ने जामो-बड़हरिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं जामो थानाध्यक्ष मो. अकबर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा घायलों की स्थिति पर नजर रखे हुए है. देर शाम मिली सूचना के अनुसार पटना में इलाजरत गोल्डेन कुमार की मौत हो गयी.
गोल्डेन की मौत के बाद मामा के गांव में पसरा सन्नाटा
गोरेयाकोठी . जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर गांव में सोमवार को उस समय मातमी सन्नाटा पसर गया, जब गोल्डेन की मौत की खबर गांव में लोगों को मिली. गोल्डेन की मौत सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान पटना में हो गयी. मालूम हो कि रविवार को गांव के ही दीपक कुमार की बरात गुठनी प्रखंड क्षेत्र के जमुआंव गयी थी.
बरात लौटने के दौरान सोमवार की सुबह खोरीपाकर गांव में वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया, जिसमें आठ लोग घायल हो गये. मामा के गांव में सभी परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे.
सावधानी हटी, दुर्घटना घटी
इन दिनों लग्न का मौसम है. शादी ब्याह से जुड़ी गतिविधियां जोर-शोर से हो रही है. मगर इस दौरान हमारी थोड़ी सी असावधानी से रंग में भंग पड़ जा रहा है. खुशी का माहौल अचानक गमगीन हो जा रहा है.
पिछले दिनों लगातार बरात वाली गाड़ियों और शादी में जाने वाले लोगों के गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें आ रही हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हो जाती हैं और कई घायल हो जाते हैं. सोमवार को ही एक शादी मंडप में गोली चलने से एक मौत की खबर है.
नशे और जल्दीबाजी से बचें : बरात और शादी में पहुंचनेवाले मेहमानों की गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें लगातार आ रही हैं. जानकार इसकी दो वजहें बताते हैं. पहली और सबसे बड़ी वजह है, पैसे कमाने की होड़ में ड्राइवर का लगातार काम करना. लगन के सीजन में हर गाड़ी वाला भरपूर कमाई कर लेना चाहता है और इसके लिए वह ड्राइवर पर लगातार काम करने का दबाव डालता है. बिना सोये, लगातार काम करने की वजह से ड्राइवर से चूक हो ही जाती है.
अत: गाड़ी मालिकों को गाड़ी बुक करते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए कि उसके ड्राइवर को आठ घंटे की नींद और पर्याप्त आराम का मौका मिलता रहे. जो लोग गाड़ी बुक कराते हैं, उन्हें भी ध्यान रखने चाहिए कि उनका ड्राइवर नींद से बोङिल या बहुत थका हुआ तो नहीं है. सड़क यात्रा का एक उसूल है, दुर्घटना से देर सही. इसे ध्यान रखें. हादसों की दूसरी वजह नशा पान है. इन दिनों शादी के मौके पर नशा करना एक फैशन हो गया है. लोग खुद भी पीते हैं और ड्राइवर को भी पिला देते हैं. नशे से बचें. फिर कई हादसों से बच जायेंगे.
शादी में फायरिंग की रस्म : कई समाज में शादी के मौके पर बंदूक फायर करना अच्छा माना जाता है.मगर इसमें थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो जाता है और अच्छा खासा खुशी का माहौल गमगीन हो जाता है. यह हमें तय करना है कि क्या हम शादी-ब्याह के मौके पर फायरिंग की परंपरा को छोड़ सकते हैं? या इसके लिए भरपूर सावधानी बरत सकते हैं. बेहतर यही रहेगा कि हम इस रस्म को अलविदा कह दें.
चोरी-डकैती से बचें : कई बार ऐसी खबरें भी आती हैं कि शादी के लिए यात्रा के दौरान लोग जो गहने-कपड़े ले जा रहे थे वे चोरी चले गये. कई बार शादी में पूरा परिवार रिश्तेदारों के घर चला जाता है.
उस दौरान में भी चोरी की घटनाएं होती हैं. इसके लिए बड़ी सावधानी की जरूरत है. अगर आप सार्वजनिक परिवहन से यात्रा कर रहे हैं और आपके बैग में कीमती सामान है तो उसे अपने पास ही रखें.
कभी गाड़ी के ऊपर या डिक्की में रखने न दें. उसी तरह अगर सपरिवार कहीं जाना हो तो किसी विश्वस्त पड़ोसी को रात में घर में सोने का जिम्मा देकर जायें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement