सीवान. रविवार को अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय सीवान के प्रांगण में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला इकाई सीवान की जिला कार्यकारिणी एवं सभी अंचलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक हुई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर एक सूत्री मांग समान काम समान वेतन के लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों के शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
शिक्षक विद्यालय को पूर्ण रूपेण बंद रखेंगे. बैठक की अध्यक्षता ठाकुर प्रसाद यादव ने की. बैठक में जयप्रकाश चौधरी, प्रधान सचिव ठाकुर प्रसाद यादव, राज्य कार्यसमिति सदस्य राजकिशोर राय उपस्थित थे. इस अवसर पर विनोद सिंह, सुनील सिंह, दीनानाथ पांडेय, बालकंुवर साह, धर्मनाथ प्रसाद, लाल जी, विजय कुमार, संजय पर्वत, हरिशंकर चौधरी, जितेंद्र प्रसाद, रमेश कुमार, हरिशंकर चौधरी, हरि किशोर चौहान, राकेश बैठा मौजूद थे.