35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों के निशाने पर हैं राजनीतिक कार्यकर्ता

एक सप्ताह के अंदर सुभाष समेत दो भाजपा नेताओं पर हुआ जानलेवा हमला सीवान : चांप ग्राम पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर जानलेवा हमले की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि फिर एक बार सुभाष चौहान पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. इन दोनों घटनाओं […]

एक सप्ताह के अंदर सुभाष समेत दो भाजपा नेताओं पर हुआ जानलेवा हमला
सीवान : चांप ग्राम पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर जानलेवा हमले की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि फिर एक बार सुभाष चौहान पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
इन दोनों घटनाओं में लोगों का गुस्सा साफ दिखा.राजाराम अभी भी पीएमसीएच में इलाजरत हैं. बदमाशों के निशाने पर लगातार राजनीतिक कार्यकर्ताओं के होने के चलते पुलिस की भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. शहर के नवलपुर निवासी सुभाष चौहान भाजपा के नगर उपाध्यक्ष रहे हैं. साथ ही उनकी पत्नी सुनीता चौहान वर्तमान में लगातार दूसरी बार वार्ड पार्षद हैं. ऐसे में घटना को लेकर लोगों में आक्रोश व विक्षोभ स्वाभाविक है.
विरोध में जाम रहा मुख्य मार्ग : सुभाष चौहान पर जानलेवा हमले की खबर मिलते ही लोग उग्र हो गये. लोगों ने आक्रोशित होकर श्रीनगर में सीवान-मैरवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारी हमलावारों की पहचान कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.जाम के चलते आवागमन पूरी तरफ ठप कर हो गया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध करने के लिए टायर जला कर अपना आक्रोश प्रकट किया. सूचना पाकर मौके पर मुफस्सिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, अजय कुमार मिश्र, मुमताज आलम पहुंचे.
इन लोगों ने काफी देर तक समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराने की कोशिश की.इसके बाद भी आक्रोशित लोग शांत नहीं हुए. इसके बाद एएसपी अशोक कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर हस्तक्षेप किया तथा वार्ता के क्रम में जल्द हमलावरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त कराया.
पीएमसीएच में चल रहा है सुभाष का इलाज : घायल सुभाष चौहान को दोपहर बाद पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
उधर, पुलिस टीम पूछताछ के लिए देर शाम पटना के लिए रवाना हो गयी.एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सुभाष के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई की जायेगी.उधर, घटना के बाद से ही नवलपुर स्थित आवास पर शुभ चिंतकों का जमावड़ा लगा रहा.घटना के बाद से वार्ड पार्षद व सुभाष की पत्नी सुनीता का रोते-रोते बुरा हाल है.
राजनीतिक दलों ने घटना की निंदा की : भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह ने सुभाष चौहान पर जानलेवा हमले की निंदा करते हुए कहा कि राज्य में जंगलराज टू का आगाज हो गया है.
हर तरफ भय व आतंक का साम्राज्य कायम है.जिले को पुराने आतंक में ढकेलने का प्रयास किया जा रहा है. उधर, राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जिला प्रशासन से मांग की है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को हर संभव कदम उठाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें