Advertisement
चुनाव के बाद थामा था बीजेपी का दामन
मामला चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया पर बम से हमले का, देखने के लिए सदर अस्पताल में उमड़े पंचायत के लोग सीवान : हुसैनगंज प्रखंड की चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पंचायत की पूर्व मुखिया अजीता देवी के पति हैं. उनको पूरे जिले में अपनी पंचायत में अच्छा काम करने पर निर्मल ग्राम […]
मामला चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया पर बम से हमले का, देखने के लिए सदर अस्पताल में उमड़े पंचायत के लोग
सीवान : हुसैनगंज प्रखंड की चांप पंचायत के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पंचायत की पूर्व मुखिया अजीता देवी के पति हैं. उनको पूरे जिले में अपनी पंचायत में अच्छा काम करने पर निर्मल ग्राम का पुरस्कार पाने के कारण पहचान मिली.
2011 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजाराम साह ने अपनी पत्नी को मुखिया पद से चुनाव लड़ाया, वहीं खुद 11 नंबर जिला पर्षद क्षेत्र से अपना भाग्य आजमाया.
पर राजाराम साह न खुद जीत सके और न ही अपनी पत्नी की ही सीट बचा पाये. अंत में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया तथा सक्रिय रूप से बीजेपी के कार्यक्रमों में भाग लेने लगे. इधर, कुछ वर्षो से राजाराम ने राजनीति छोड़ने का मूड बना लिया था.
इस कड़ी में उन्होंने चांप गांव में एनएच के बगल में अपने दो मंजिला मकान बना कर एक टेंपों की एजेंसी लेकर व्यवसाय से जुड़ गये. वे दिन में अक्सर चांप गांव स्थित अपनी दुकान विशाल इंटरप्राइजेज में ही रहते थे.
पूर्व उपमुखिया चुनाव हारने के बावजूद निर्भीक रहते थे. यही कारण है कि उन्होंने न तो कभी आर्म्स की आवश्यकता महसूस की और न प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. मंगलवार की सुबह गांव के लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि राजाराम साह बम से घायल हो गये हैं. गांव के लोग टेंपो,साइकिल, बाइक और पैदल ही अस्पताल के लिए रवाना हो गये. राजाराम साह की पत्नी व बेटी भी सदर अस्पताल पहुंचीं और घायल राजाराम साह को देख कर बेहोश हो गयीं. लोग दोनों को ढाढ़स बंधाने में लगे थे.
पूरा सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील था.इधर बीजेपी के जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह जिले में सामाजिक कार्यकर्ताओं व राजनैतिक कार्यकताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, उससे लग रहा है कि बेलगाम अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को कोई रुचि नहीं हैं.
श्री सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ता राजाराम साह पर हुए जानलेवा हमले में संलिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.
पूर्व उपमुखिया पर राजनीतिक विद्वेष से हुआ हमला : हुसैनगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत चांप के पूर्व उपमुखिया व भाजपा नेता राजाराम साह पर जानलेवा हमले की सांसद ओमप्रकाश यादव ने निंदा की है.
सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव के हवाले से सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव व विधान परिषद के चुनाव के दौरान श्री साह ने पार्टी उम्मीदवार के प्रचार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था.
उन्होंने आरोप लगाया कि इसके आक्रोश में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों ने राजनीति विद्वेष से हमला किया है. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य की बदौलत ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाया. इसके लिए राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया.
उन्होंने अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी की मांग की.नगर पर्षद की वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता देवी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों के निशाने पर लगातार भाजपा के कार्यकर्ता व नेता हैं. वैश्य विकास परिषद ने कैंप कार्यालय पर बैठक कर हमले की निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है. बैठक में जिलाध्यक्ष शंभु प्रसाद, संतोष गुप्ता, रामएकबाल गुप्ता, विजय प्रजापति, विजय सोनी,अमर गुप्ता, सुमन गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डॉग स्क्वायड की मदद से कट्टा बरामद
सीवान. सराय ओपी अंतर्गत ग्राम चांप के पूर्व उपमुखिया राजाराम साह पर मंगलवार की सुबह बम से जानलेवा हमले के बाद डाग स्क्वायड ने घटना स्थल का जायजा लिया.डाग स्क्वायड की गोमती ने चांप स्थित घटना स्थल टैंपो एजेंसी से लेकर कुछ दूर झाड़ियों के पास तक गयी तथा वापस लौट आयी. झाड़ियों की तलाशी लेने पर पुलिस को एक कट्टा हाथ लगा.
जानकारों का कहना है कि बारिश के बाद डाग स्क्वायड के पहुंचने से अधिकतर सुराग धुल चुके होंगे. एएसपी अशोक कुमार ने कहा कि बदमाशों ने बम से हमला किया था. झाड़ी से मिले कट्टे की जांच की जा रही है. मौके से खून के धब्बे भी मिले हैं, जिसका नमूना संग्रहित किया गया है. उन्होंने कहा कि घायल राजाराम का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. उनके बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.हालांकि जल्द ही मामले का खुलासा हो जाने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement