35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व उपमुखिया पर राजनीतिक विद्वेष से हुआ हमला

सीवान.हुसैनगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत चांप के पूर्व उपमुखिया व भाजपा नेता राजाराम साह पर जानलेवा हमले की सांसद ओमप्रकाश यादव ने निंदा की है. सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव के हवाले से सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव व विधान परिषद के चुनाव के दौरान श्री साह ने पार्टी उम्मीदवार के प्रचार […]

सीवान.हुसैनगंज प्रखंड की ग्राम पंचायत चांप के पूर्व उपमुखिया व भाजपा नेता राजाराम साह पर जानलेवा हमले की सांसद ओमप्रकाश यादव ने निंदा की है. सांसद के निजी सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव के हवाले से सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव व विधान परिषद के चुनाव के दौरान श्री साह ने पार्टी उम्मीदवार के प्रचार में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके आक्रोश में आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों ने राजनीति विद्वेष से हमला किया है. उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्य की बदौलत ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाया. इसके लिए राष्ट्रपति द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया. उन्होंने अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी की मांग की.नगर पर्षद की वार्ड पार्षद श्रीमती सुनीता देवी ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों के निशाने पर लगातार भाजपा के कार्यकर्ता व नेता हैं. वैश्य विकास परिषद ने कैंप कार्यालय पर बैठक कर हमले की निंदा करते हुए प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की है. बैठक मंे जिलाध्यक्ष शंभु प्रसाद, संतोष गुप्ता, रामएकबाल गुप्ता, विजय प्रजापति, विजय सोनी,अमर गुप्ता, सुमन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें