फोटो: 01 पुल की टूटी हुई रेलिंग. जीरादेई . थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य पथ पर श्यामपुर बाजार के पास स्थित सोन नदी पर बने पुल की रेलिंग टूट जाने से कभी बड़ा हादसा हो सकता है. एक माह पहले टूटी इस रेलिंग पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जबकि जिले के वरीय पदाधिकारी से लेकर जिला पदाधिकारी भी इस मार्ग से कई बार मैरवा की ओर जा चुके हैं. प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है. मालूम हो कि एक माह पूर्व लकड़ी लदा ट्रक रात्रि में चालक द्वारा नियंत्रण खो दिये जाने के बाद रेलिंग तोड़ते हुए सोन नदी में गिर गया था.यह पुल जिले के पश्चिमी हिस्से को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जिसके सहारे प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन इस पथ से गुजरते हैं. थोड़ी सी असावधानी होने पर लोगों की जान पर आफत आ सकती है. सामाजिक कार्यकर्ता क्यूम अंसारी ने जिला पदाधिकारी से जन हित में तत्काल रेलिंग का निर्माण कराने की मांग की है.
BREAKING NEWS
कभी हो सकता है बड़ा हादसा
फोटो: 01 पुल की टूटी हुई रेलिंग. जीरादेई . थाना क्षेत्र के सीवान-मैरवा मुख्य पथ पर श्यामपुर बाजार के पास स्थित सोन नदी पर बने पुल की रेलिंग टूट जाने से कभी बड़ा हादसा हो सकता है. एक माह पहले टूटी इस रेलिंग पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है, जबकि जिले के वरीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement