Advertisement
मतदाता सूची व प्रपत्र को वापस करें हड़ताली शिक्षक
बड़हरिया : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मतदाता सूची व चुनाव संबंधी अन्य कार्यो के निष्पादन में भारी परेशानियां आने लगी है. इसे देखते हुए बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जो नियोजित शिक्षक बीएलओ के दायित्व निर्वहन कर रहे है यदि वे हड़ताल पर है तो […]
बड़हरिया : नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मतदाता सूची व चुनाव संबंधी अन्य कार्यो के निष्पादन में भारी परेशानियां आने लगी है. इसे देखते हुए बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि जो नियोजित शिक्षक बीएलओ के दायित्व निर्वहन कर रहे है यदि वे हड़ताल पर है तो 24 अप्रैल को मतदाता सूची व अन्य प्रपत्र प्रखंड कार्यालय में जमा कर दें. ताकि बीएलओ संबंधित कार्य बाधित न हो.
श्री सिन्हा ने कहा कि बीएलओ की जगह आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्य रोका नहीं जा सकता. इस लिए वैसे शिक्षक जो हड़ताल में है मतदाता सूची व अन्य प्रपत्र हर हाल में प्रखंड कार्यालय को सुपुर्द कर दें.
हमारी एकता ही हमारी पूंजी : प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी प्रांगण में नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले मंगलवार को भी संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेश प्रभात के नेतृत्व में धरना दिया गया. आज की बैठक की अध्यक्षता अनिल कुमार मांझी ने की.
इस मौके पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम कुमारी ने हड़ताली शिक्षकों का आहृवान करते हुए कहा कि हमारी एकता हीं हमारी पूंजी हे. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ नहीं है. यदि मंशा साफ होती है तो सरकार जनता को गुमराह करने के बदले हमारे शिक्षक नेताओं को वार्ता के लिए बुलाती.
उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई अनिश्चितकालीन है. इस मौके पर सभा को सेराज अहमद, अरविंद कुमार, परवेज, शौकत अली, हरेंद्र पंडित, सुदामा सिंह, कुमार अमितेश आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर अलका कुमारी, सुनीता कुमारी, उषा सिंह, मुकेश यादव, अभिमन्यु यादव, जितेंद्र कुमार, संतोष पंडित, सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. सभा का संचालन अनिल कुमार ठाकुर ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement