17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक के मौत की खबर के बाद उग्र हुए छात्र

आधा दर्जन से अधिक कोचिंग में पढ़ाते थे साजिदसौम्य स्वभाव के साजिद छात्रों में थे लोकप्रियबड़हरिया(सीवान). थाना क्षेत्र के तीन भेडि़या व सहबाचक के बीच हुए सड़क हादसे में कोचिंग में पढाने वाले साजिद भी शिकार हुए. साजिद के मौत की खबर सुनने के बाद ही अधिकतर युवक उग्र हुए. छक्का टोला निवासी शेख जुम्मन […]

आधा दर्जन से अधिक कोचिंग में पढ़ाते थे साजिदसौम्य स्वभाव के साजिद छात्रों में थे लोकप्रियबड़हरिया(सीवान). थाना क्षेत्र के तीन भेडि़या व सहबाचक के बीच हुए सड़क हादसे में कोचिंग में पढाने वाले साजिद भी शिकार हुए. साजिद के मौत की खबर सुनने के बाद ही अधिकतर युवक उग्र हुए. छक्का टोला निवासी शेख जुम्मन के तीन बेटों में से एक साजिद ही घर का कमाऊ सदस्य थे. किसान पिता ने अपनी खेती की कमाई से साजिद को आइएएस बनाना चाहते थे. साजिद भी छपरा के राजेंद्र कॉलेज से बीएससी (गणित)ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद आगे तैयारी में लगा थे. साथ ही शहर के विभिन्न कोचिंग में गणित पढा़ते थे. उसकी कमाई से ही अन्य दोनों भाई की पढ़ाई व घर का खर्च भी चलते थे. घटना के एक दिन पूर्व साजिद अपने बहन के ससुराल जाने की तैयारी में थे, लेकिन सोमवार को सीवान में जरूरी काम बता कर एक सप्ताह के लिए कार्यक्रम टाल दिया. इस बीच वह हादसे का शिकार हो गया.गांव के सरफराज आलम कहते हैं कि साजिद अपने मित्रों के बीच सौम्य व्यवहार को लेकर काफी लोकप्रिय था. कोचिंग के छात्र अमरनाथ कुशवाहा ने कहा कि साजिद सर के पढ़ाये दर्जनों छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. वे शहर के आधा दर्जन से अधिक कोचिंग में पढ़ाते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें