सीवान : सोमवार की तडके सीवान-बड़हरिया रोड पर तीन भेड़िया के समीप पिकअप व टेंपो के आमने सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मृतकों में अधिकतर कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र हैं. घटना के बाद उग्र छात्रों ने सदर अस्पताल में तोड़फोड व आगजनी की. जिसमें एंबुलेंस सहित पांच वाहन जल कर खाक हो गये.
घटना के बाद से पुलिस शहर में फ्लैग मार्च कर रही है. बड़हरिया थाना क्षेत्र के सहबाचक व तीनभेड़िया गांव के बीच सीवान मुख्य मार्ग पर तड़के 5.45 बजे यह हादसा उस समय हुआ,जब बड़हरिया से टैंपो पर सवार होकर कोचिंग के आधा दर्जन से अधिक छात्र व अन्य यात्री सीवान के लिए आ रहे थे. उस दौरान सामनें से आ रही पीक-अप अनियंत्रित होकर टैंपो से भीड़ गयी.

जिससे टैंपो पर सवार बड़हरिया थाना के छक्का टोला निवासी कोचिंग शिक्षक शाजिद अहमद (27)पुत्र शेख जुम्मन, रामपुर निवासी छात्र शैलेष कुमार गुप्ता(18) व मोनु कुमार गुप्ता (17)पुत्रगण महंत साह,टैंपो चालक मुर्गिया टोला निवासी पप्पु खान(20)पुत्र सहुद खान,पीक अप चालक व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गयी.जबकि बड़हरिया थाना कन्हौली निवासी सर्वेश कुमार सिंह (18)पुत्र मोहन सिंह,गोपालगंज जिला हथुआ थाना पिपरा निवासी शाहरूख खान(17) पुत्र मो.अली,जामो बाजार थाना आलमपुर निवासी शहाबुद्दीन (20)मनीर आलम,कोरीगांवा निवासी अमृता कुमारी (15)पुत्री पेशकार प्रसाद समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये.

घटना की सूचना मिलने के पर सीवान शहर में कोचिंग के लिए आये छात्र उग्र हो गये.उग्र छात्रों ने सदर अस्पताल के अंदर तोड़फोड़ तथा उपाधीक्षक कार्यालय,आपरेशन थियेटर व एंबुलेंस समेत पांच वाहनों को फूंक दिया.इसके आलावा शहर के गौशाला रोड पर एक निजी क्लिनिक,छपरा रोड पर आइडीबीआई के एटीएम पर तोड़फोड़ की.उग्र भीड़ को शांत कराने के लिए पुलिस को कई स्थानों पर लाठियां भी भांजनी पड़ी.शहर में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है. घटना को लेकर अभी भी जगह-जगह विरोध प्रदर्शन जारी है.