35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल को स्थानांतरित करने का किया विरोध

जिले के 117 स्कूलों को दूसरे स्कूल में किया जायेगा शिफ्टप्रधान सचिव के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया आदेशनगर पार्षद ने डीएम से लगायी स्थानांतरण रोकने की गुहारफोटो:- 12 स्थानांतरण का विरोध करते पुरानी बजाजी के प्राथमिक विद्यालय के छात्र.सीवान. नगर पर्षद की वार्ड संख्या नौ के पुरानी बजाजी मोहल्ले में स्थित भवनहीन […]

जिले के 117 स्कूलों को दूसरे स्कूल में किया जायेगा शिफ्टप्रधान सचिव के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया आदेशनगर पार्षद ने डीएम से लगायी स्थानांतरण रोकने की गुहारफोटो:- 12 स्थानांतरण का विरोध करते पुरानी बजाजी के प्राथमिक विद्यालय के छात्र.सीवान. नगर पर्षद की वार्ड संख्या नौ के पुरानी बजाजी मोहल्ले में स्थित भवनहीन प्राथमिक विद्यालय उर्दू को गणेश मेमोरियल स्कूल में शिफ्ट करने के विभाग के आदेश के विरोध में छात्रों ने विरोध जताया है. इस वार्ड के वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंटू ने गुरुवार को जनता दरबार में डीएम को आवेदन देकर विद्यालय को स्थानांतरित नहीं करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि स्कूल सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन में चल रहा है. इस स्कूल को दूसरी जगह स्थानांतरित किये जाने पर इस स्कूल में पढ़नेवाली लड़कियों को दूसरे स्कूल में नहीं भेजेंगे. इससे करीब 106 लड़कियों की पढ़ाई बाधित हो जायेगी. वैसे भी गणेश मेमोरियल स्कूल में पहले से ही दो विद्यालय एक भवन में चल रहा है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिले के 117 भवहीन स्कूलों को पास के सुविधा वाले स्कूल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है. वैसे जिले के करीब 50 भवनहीन विद्यालय पहले से ही सुविधा वाले स्कूल में संयुक्त रूप से चल रहे हैं. हालांकि भवनहीन विद्यालयों के अपना भवन बन जाने के बाद अपने पुराने स्थान पर चला जाना है. विभाग भवनहीन विद्यालयों को भवन उपलब्ध कराने के प्रति उदासीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें