28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की मांगें हैं जायज

गुठनी . आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में बिहार राज्य नियोजित शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि शिक्षकों की मांगें जायज हैं और हम लोग इसका समर्थन करते हैं. संबोधित करने वालों में विनय सिंह, […]

गुठनी . आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में बिहार राज्य नियोजित शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में एक विशाल सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए राजद के जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि शिक्षकों की मांगें जायज हैं और हम लोग इसका समर्थन करते हैं. संबोधित करने वालों में विनय सिंह, विद्यासागर सिंह, ऋषिकेश यादव, शर्मिला चौधरी, सरोज गुप्ता, राजेंद्र कुशवाहा सहित दर्जन भर लोग शामिल थे. शिक्षकों के सभा मंच पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष बबन यादव सहित कई राजनीतिक लोग भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने थाने में दिया आवेदन गुठनी . क्षेत्र में चौतरफा अपराध चरम पर है और क्षेत्रीय लोग दहशत में हैं. पिछले दिनों में गुठनी क्षेत्र से लगभग एक दर्जन पशुओं की चोरी हुई है. इस संबंध में गुठनी के चेरौवा गांव के नागेंद्र पांडेय , बरपलिया नया गांव के पशुपति नाथ मिश्रा, योगिया डीह गांव के पवन कुमार पांडेय, चिताखाल के अगस्त नाथ तिवारी ने थाने में आवेदन दिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश प्रसाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और कार्रवाई की जा रही है. साथ ही क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी गयी है. बिजली चोरी का मामला दर्जभगवानपुर हाट. बिजली विभाग के कनीय अभियंता नीतीश कुमार द्वारा चोरी से बिजली जलाने को लेकर सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है, निमें चोरमा गांव के लालू साह, जीतन पासवान, साधु मांझी तथा हिलसड़ गांव के रामेश्वर मांझी , रामदयाल मांझी, मोती लाल मांझी,कमल सिंह आदि शामिल हैं. प्रत्येक पर 6569 रुपये की बिजली चोरी करने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें