Advertisement
शोभा की वस्तु बनी दरौंदा की जलमीनार
दरौंदा : सरकार की कल्याणकारी पेयजल योजना हाथी का दांत साबित हो रही है़ इसके प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों रुपये लुटाये जा रहे हैं बावजूद गरीबों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है़ इसका जीता जागता उदाहरण है दरौंदा प्रखंड मुख्यालय के परिसर में 79.84 लाख की लागत से बनायी गयी जलमीनाऱ […]
दरौंदा : सरकार की कल्याणकारी पेयजल योजना हाथी का दांत साबित हो रही है़ इसके प्रचार-प्रसार के नाम पर लाखों रुपये लुटाये जा रहे हैं बावजूद गरीबों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है़
इसका जीता जागता उदाहरण है दरौंदा प्रखंड मुख्यालय के परिसर में 79.84 लाख की लागत से बनायी गयी जलमीनाऱ 30 अक्तूबर, 2009 को लोक स्वास्थ्य अभियंता विभाग के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इसका उद्घाटन किया था़ फलस्वरूप आनन-फानन में विभाग ने इसे किसी तरह एक दिन के लिए चलवा दिया. पर इसका पानी आसपास के नलकों में सिमट कर रह गया़ मंत्री के जाने के बाद से अभी तक वह भी बंद पड़ा है़
ज्ञात हो कि विभाग के द्वारा स्वीकृत नाबार्ड संपोषित ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना से बनी इस जलमीनार पर 79. 84 की लागत आयी है. मगर यह अब तक शोभा की वस्तु ही बन कर रह गयी है़ 50 हजार गैलन की क्षमता वाली इस जलमीनार से यहां के लोगों को 50 लीटर पानी भी नसीब नहीं हो सका है़ इसको लेकर भाजपा युवा मोरचा के जिला उपाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव ने बताया कि इस सरकार में सिर्फ लूट की ही योजना पास होती है़ जनकल्याणकारी योजना तो सिर्फ फाइलों की शोभा बढ़ाने तक की होती हैं
क्या कहती हैं विधायक
सबको शुद्ध पेयजल कराना उपलब्ध कराना नीतीश सरकार की प्राथमिकता है़ दरौंदा जलमीनार की समस्या को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों से बात करूंगी. जरूरत पड़ी तो विधानसभा में भी मामले को उठाऊंगी़
कविता कुमारी, जदयू विधायक, दरौंदा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement