सीवान : जिले में शांति व सुरक्षा बनाये रखना और अपराधियों का फन कुचलना ही पुलिस का प्राथमिकता है. इस दिशा में सभी को मिल जुल कर व ईमानदारीपूर्वक अपने कर्तव्यों के निर्वहन की आवश्यकता है. उक्त बातें पुलिस कप्तान विकास वर्मन ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कही. उन्होंने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित क्राइम समीक्षा मीटिंग में थानाध्यक्षों की जम कर फटकार लगायी.
एसपी ने पिछले माह में घटित घटना व उनकी स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाह पुलिस पदाधिकारी दंडित किये जायेंगे. एसपी ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी व शराब धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश दिया. थानाध्यक्षों को उन्होंने शीघ्र डायरी व सुपरविजन रिपोर्ट समर्पित व संदिग्ध गति विधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया. एएसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा गठित एसओटी के कार्यवाही की सराहना करते हुए एसपी श्री वर्मन ने उसे एसडीओ महाराजगंज को एसडीपीओ को गठित करने का निर्देश दिया.
एसपी ने सोशल पुलिसिंग को प्रमुखता देते हुए जन समस्या के निदान को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. मीटिंग में अशोक कुमार सिंह, एसडीपीओ महाराजगंज अवकाश कुमार, नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह, मुफ्फसिल इंस्पेक्टर ललन कुमार, मैरवा इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी, शंभुनाथ सिंह, अजय कुमार मिश्र, मुमताज आलम सहित सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.