27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्वक हुई मैट्रिक की परीक्षा

सीवान : 23 मार्च को प्रथम पाली में होनेवाली द्वितीय भाषा के तहत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्र भाषा हिंदी की स्थगित परीक्षा गुरुवार को संबंधित सभी केंद्रों पर हुई. इस विषय में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण किसी प्रकार की परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ा. परीक्षा प्रथम पाली में हुई. जिला […]

सीवान : 23 मार्च को प्रथम पाली में होनेवाली द्वितीय भाषा के तहत अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्र भाषा हिंदी की स्थगित परीक्षा गुरुवार को संबंधित सभी केंद्रों पर हुई. इस विषय में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के कारण किसी प्रकार की परेशानियों को सामना नहीं करना पड़ा. परीक्षा प्रथम पाली में हुई.
जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश चंद्र पटेल ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया और परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. परीक्षा में 3792 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 43 अनुपस्थित रहे.
वहीं महाराजगंज में मैट्रिक परीक्षा की 23 मार्च को होनेवाली प्रथम पाली की नन हिंदी की परीक्षा के दिन उर्दू का प्रश्न पत्र बंट जाने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. परीक्षा समिति के आदेश पर नौ अप्रैल को प्रथम पाली में परीक्षा ली गयी. महाराजगंज अनुमंडल में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जिसमें 990 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिसमें दो पुरुष व 13 महिला परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. आठ केंद्रों पर 171 पुरुष व 804 महिला परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा दी. एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. एसडीओ ने परीक्षा का निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें