17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाजार की सिंगल डोज दवा एंबीजोम खत्म

मरीजों को भेजा जा रहा है इलाज के लिए हाजीपुर, एक माह की दवा एंफोटेरेसीन बी नहीं ले रहे मरीज सीवान : कालाजार बीमारी का सिंगल डोज दवा एंबीजोम एक सप्ताह से सदर अस्पताल के कालाजार यूनिट में उपलब्ध नहीं है. सिंगल डोज की दवा खत्म होने के बाद मरीज एक माह तक चलने वाली […]

मरीजों को भेजा जा रहा है इलाज के लिए हाजीपुर, एक माह की दवा एंफोटेरेसीन बी नहीं ले रहे मरीज
सीवान : कालाजार बीमारी का सिंगल डोज दवा एंबीजोम एक सप्ताह से सदर अस्पताल के कालाजार यूनिट में उपलब्ध नहीं है. सिंगल डोज की दवा खत्म होने के बाद मरीज एक माह तक चलने वाली दवा एंफोटेरेसीन बी लेने से इनकार कर रहे हैं. मरीजों का कहना है कि इस दवा को लेने के लिए एक माह तक भरती होना पड़ता है.
वैसे डॉक्टर व कर्मचारी भी एंफोटेरेसीन बी दवा मरीजों को देना नहीं पसंद करते हैं. इस स्थिति में मरीजों को कालाजार के इलाज के मुख्य केंद्र एमएसएस, हाजीपुर भेजा जा रहा है. वहां पर प्रदेश से आये कालाजार के मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
सही ढंग से काम नहीं करता कालाजार यूनिट : सदर अस्पताल में कालाजार यूनिट के सुचारु रूप से काम नहीं करने से मरीजों को काफी परेशानी होती है. कालाजार के मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में अलग से कोई व्यवस्था नहीं है.
अस्पताल प्रशासन ने अस्थायी तौर पर बंध्याकरण कक्ष के सामने के रूम को कालाजार वार्ड के लिए उपलब्ध कराया था. लेकिन करीब एक माह से वह स्वाइन फ्लू वार्ड बन गया है. कालाजार के मरीजों को इधर-उधर रख कर इलाज किया जाता है. अभी तक विभाग ने दवा रखने के आइएलआर उपलब्ध नहीं कराया है.
जिला औषधि भंडार में फिलहाल अस्थायी रूप से दवा रखी जाती है.अब भी जिले में कालाजार के 40 मरीज : सिंगल डोज दवा आने के बाद जिले के कालाजार के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है. अभी भी जिले में करीब 40 कालाजार के मरीज हैं. जिले के भगवानपुर हाट,लकड़ी नबीगंज,भगवानपुर,गोरेयाकोठी तथा बड़हरिया प्रखंडों में कालाजार के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है.
मरीजों के इलाज के लिए प्रथम चरण में महाराजगंज, सिसवन, मैरवा तथा सीवान सदर अस्पताल में सिंगल डोज दवा एंबीजोम लांच करने की विभाग की योजना थी. लेकिन अंतिम समय में अव्यवस्था देख सिर्फ सीवान सदर अस्पताल में ही सिंगल डोज दवा को लांच किया गया.
कालाजार का इलाज एक नजर में
जिले में इलाज की है व्यवस्था : सदर अस्पताल
जिले में हैं कालाजार मरीज : 40
सिंगल डोज दवा मिली : 40 मरीजों को
सिंगल डोज दवा की अब तक आपूर्ति : 400 वायल
सिंगल डोज दवा खत्म
करीब एक सप्ताह से सिंगल डोज दवा खत्म है. मरीज एक माह तक चलने वाली दवा एंफोटेरेसीन बी नहीं ले रहे हैं. वैसे मरीजों को हाजीपुर रेफर किया जा रहा है. दवा के लिए मलेरिया विभाग को सूचना दे दी गयी है.
रामाशंकर यादव, इंचाजर्, कालाजार यूनिट
जांच किट नहीं होने से एचआइवी जांच बंद
सीवान. सदर अस्पताल स्थित जिले के एक मात्र एचआइवी जांच केंद्र में कीट खत्म होने के कारण जांच बंद है. अभी यहां पॉजीटिव मरीजों की ही आपात स्थिति में जांच की जा रही है. एक -दो दिनों में बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने अगर जांच कीट उपलब्ध नहीं कराया, तो यह जांच भी बंद हो जायेगी. अभी जिले के सरकारी अस्पतालों में होनेवाले प्रसव व ऑपरेशन के पूर्व मरीजों की एचआइवी जांच कीट की कमी के कारण नहीं हो पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें