Advertisement
तीन दिनों से बीएसएनएल का लिंक फेल
महाराजगंज/बसंतपुर : बीएसएनएल का लिंक फेल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बैंकों में दूर-दराज से ग्राहक पैसे निकालने आ रहे हैं. उधर, अधिकारी बैंक खोल कर लिंक आने का इंतजार करते हैं. लंबी-लंबी कतार में खड़े ग्राहक थक-हार कर घर लौट जाते हैं. लगातार लिंक फेल होने की सूचना बीएसएनएल अधिकारियों को […]
महाराजगंज/बसंतपुर : बीएसएनएल का लिंक फेल होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बैंकों में दूर-दराज से ग्राहक पैसे निकालने आ रहे हैं. उधर, अधिकारी बैंक खोल कर लिंक आने का इंतजार करते हैं. लंबी-लंबी कतार में खड़े ग्राहक थक-हार कर घर लौट जाते हैं. लगातार लिंक फेल होने की सूचना बीएसएनएल अधिकारियों को दी जाती है.
फिर भी अधिकारी सुधि नहीं ले रहे. ग्राहकों का गुस्सा बैंक के कर्मियों को ङोलना पड़ता है. भारतीय स्टेट बैंक की शाखा महाराजगंज के प्रबंधक ऋषि कुमार सिन्हा ने बताया कि बीएसएनएल के लिंक फेल होने से बैंक अधिकारियों व कर्मियों की फजीहत हो रही है. स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर भी लोगों को टिकट नहीं मिल पा रहा है. वहीं, सभी बैंकों की एटीएम का हाल खस्ता है. महाराजगंज में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में लिंक फेल होने के कारण कार्य पूर्ण रूप से बाधित है. इसको लेकर लोगों में आक्रोश है. किसी दिन बीएसएनएल के कार्यालय पर लोगों का गुस्सा उतर सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement