Advertisement
घटिया सड़क निर्माण के खिलाफ प्रदर्शन
गुस्साये ग्रामीणों ने जम कर किया हंगामा, आगजनी कर जाम कर दी सड़क महाराजगंज : घटिया सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को ग्रामीण उग्र हो गये. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जम कर विरोध प्रदर्शन किया. महाराजगंज-बसंतपुर सड़क का निर्माण कार्य देवरिया व पटेढ़ी गांव में कराया जा रहा था. पटेढ़ी गांव […]
गुस्साये ग्रामीणों ने जम कर किया हंगामा, आगजनी कर जाम कर दी सड़क
महाराजगंज : घटिया सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को ग्रामीण उग्र हो गये. गुस्साये ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जम कर विरोध प्रदर्शन किया. महाराजगंज-बसंतपुर सड़क का निर्माण कार्य देवरिया व पटेढ़ी गांव में कराया जा रहा था. पटेढ़ी गांव राज्य के पूर्व सीएम महामाया प्रसाद का पैतृक गांव है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता की कमी को लेकर उग्र ग्रामीणों द्वारा सड़क को पटेढ़ी व देवरिया गांव में उजाड़ दिया गया.
आक्रोशित लोग देवरिया, पटेढ़ी में सड़क को उजाड़ कर विरोध में सड़क जाम कर आगजनी की. पांच घंटे तक सड़क पर आवागमन ठप रहा. इसकी सूचना महाराजगंज एसडीओ मनोज कुमार को मिली, उन्होंने महाराजगंज के बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संतोष कुमार व महारागंज के थाना प्रभारी रजनीकांत को घटनास्थल पर जाकर मामले को शांत कराने का निर्देश दिया. अधिकारियों द्वारा संवेदक पर कार्रवाई के आश्वासन व गुणवत्तापूर्ण कार्य के आश्वासन पर आवागमन सामान्य हुआ. अधिकारियों को जनता द्वारा दिया गया आवेदन डीएम को अग्रसारित कर दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत महाराजगंज-बसंतपुर सड़क निर्माण का शिलान्यास महाराजगंज लोकसभा के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने 27 दिसंबर, 2014 को किया था. सड़क की प्राकल्लित राशि 10 करोड़ 51 लाख 21 हजार 106 रुपये की है.
क्या हैं सड़क बनाने के मानक : ग्रामीण कार्य विभाग के प्राकल्लन के अनुसार तीन लेयर जीएसडी मेटल सड़क पर डाल कर पानी का छिड़काव करना है. ब्लोअर से सड़क के मेटल से मिट्टी साफ कर अलकतरा देना है. इसके बाद 24 घंटे पहले एसएस 1 देना है. प्री मिक्शिन के ठीक पहले आरएस 1 देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement