Advertisement
शशि हत्याकांड का साजिशकर्ता गिरफ्तार
बड़हरिया (सीवान) : रविवार को थाना क्षेत्र के शिवधारी बाजार के समीप हुई शशि मांझी की हत्या का साजिशकर्ता अनिल कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि जिस अपाची बाइक पर शशि मांझी बैठा था, उसे अनिल ही चला रहा था. साथ ही वह मोटरसाइकिल भी अनिल […]
बड़हरिया (सीवान) : रविवार को थाना क्षेत्र के शिवधारी बाजार के समीप हुई शशि मांझी की हत्या का साजिशकर्ता अनिल कुमार वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. मालूम हो कि जिस अपाची बाइक पर शशि मांझी बैठा था, उसे अनिल ही चला रहा था. साथ ही वह मोटरसाइकिल भी अनिल की है.
पुलिस का मानना है कि अनिल ने ही शशि के हत्यारों से साठ गांठ पहले से ही थी. वह पूर्व नियोजित योजना के तहत शशि को तरवारा ले गया था. जहां से आने के क्रम में अपराधियों ने शशि मांझी पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया. शशि के पिता हरिचरण द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में भी अनिल को ही नामजद आरोपित बनाया गया है. वैसे तो पुलिस ने अनिल को देर रात को उसके घर से उठा लिया था. बहरहाल शशि को बुला कर तरवारा ले जाने वाला अनिल ही हत्या का साजिश कर्ता निकला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement