35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा दर्जन प्रखंडों में नहीं जारी हुई द्वितीय किस्त

ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक की डीडीसी ने ली बैठक दो दिन के अंदर आवास के लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाने का निर्देशसीवान. सोमवार को इंदिरा आवास निर्माण की प्रगति की जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय पर डीडीसी रविकांत तिवारी ने समीक्षा की. इस दौरान आधा दर्जन प्रखंडों में आवास की दूसरी किस्त न जारी किये […]

ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक की डीडीसी ने ली बैठक दो दिन के अंदर आवास के लाभुकों का बैंक में खाता खुलवाने का निर्देशसीवान. सोमवार को इंदिरा आवास निर्माण की प्रगति की जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय पर डीडीसी रविकांत तिवारी ने समीक्षा की. इस दौरान आधा दर्जन प्रखंडों में आवास की दूसरी किस्त न जारी किये जाने पर नाराजगी जताते हुए श्री तिवारी ने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों के साथ आयोजित बैठक में वर्ष 2011-12 से लेकर वर्ष 2013-14 के बीच आवंटित आवास के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गयी. साथ ही वर्ष 2015-16 के लिए आवास के लाभार्थियों की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान गोरयाकोठी,भगवानपुर हाट,जीरादेई,मैरवा,पचरूखी,सिसवन,रघुनाथपुर प्रखंड में लक्ष्य के अनुसार लाभुकों को द्वितीय किस्त जारी कर दिये जाने की पर्यवेक्षकों ने जानकारी दी.जबकि आंदर,बड़हरिया,दरौली,दरौंदा,नौतन व सीवान प्रखंड के लाभुकों को अब तक द्वितीय किस्त जारी न किये जाने की रिपोर्ट पर डीडीसी श्री तिवारी ने नाराजगी जताते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया.बैठक में वर्ष 2015-16 के आवास के लाभुकों के बारे में भी चर्चा की गयी.इस दौरान अब तक जिस लाभार्थियों का बैंक में खाता नहीं खुल सका है,उसे संज्ञान मंे लेकर दो दिनों के अंदर खाता खुलवाने का पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया.बैठक में विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक तथा विभागीय कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें