बसंतपुर : जन प्रतिनिधियों व सरकार से गुहार लगा कर थक चुके ग्रामीणों ने अब खुद ही श्रमदान व आर्थिक सहयोग से पुल बनाने का हौसला दिखाया है. इसके लिए रविवार को गंडक नहर पर पुलिया निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. इसके निर्माण से कई गांव के लोगों को फायदा होगा और बसंतपुर से खोरीपाकड़ की दूरी काफी कम हो जायेगी.
इस अवसर पर बसंतपुर के प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, मुखिया सुरेश प्रसाद, धु्रव प्रसाद, पवन कुमार, कन्हैया यादव, कनवर लाल, दशरथ प्रसाद, नवलकिशोर अर्जुन राय, राजवंशी प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे. एमएलसी ने वार्ड सदस्यों के साथ की बैठक फोटो. 16 बैठक को बैठक करते एमएलसी टून्ना जी बसंतपुर.
विधान पार्षद टूना जी पांडेय ने रविवार को कन्हौली, सूर्यपूरा, बसंतपुर, मोलनापुर व सरेया श्रीकांत पंचायतों में वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की. सदस्यों की समस्याएं सुनीं. उनके निदान के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला भाजपा महामंत्री ललन राय, दरौली पंचायत के मुखिया जटाशंकर मिश्र, संजय पांडेय, शिवजी सिंह, लालबहादुर पर्वत, छोटे सिंह, मौलाना शाकिर राजेंद्र तिवारी आदि लोग उपस्थित थे.