21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतिम दिन कोषागार में उमड़ी लोगों की भीड़

सीवान : वित्तीय वर्ष के मंगलवार को अंतिम दिन रहने से कोषागार कार्यालय में दिन भर भीड़ लगी रही.गैर योजना व योजना मद में पांच दिन पूर्व ही सभी प्रकार के भुगतान पर रोक के चलते उत्पन्न हुए संकट से कर्मचारी समेत सभी परेशान दिखे.अनुमान के मुताबिक सरकारी आदेश के कारण तकरीबन लोगों का 17 […]

सीवान : वित्तीय वर्ष के मंगलवार को अंतिम दिन रहने से कोषागार कार्यालय में दिन भर भीड़ लगी रही.गैर योजना व योजना मद में पांच दिन पूर्व ही सभी प्रकार के भुगतान पर रोक के चलते उत्पन्न हुए संकट से कर्मचारी समेत सभी परेशान दिखे.अनुमान के मुताबिक सरकारी आदेश के कारण तकरीबन लोगों का 17 करोड़ 59 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान प्रभावित हुआ है.
वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च में सभी विभागों के वेतन तथा भत्ते के भुगतान के लिए सरकार ने पहले ही विपत्र व बिल कोषागार कार्यालय को दे देने का निर्देश दिया था, जिसके तहत मार्च के अंतिम सप्ताह में विभाग के मुताबिक अलग-अलग आदेश प्राप्त हुए. 25 मार्च को एक आदेश आया, जिसके तहत 30 मार्च तक योजना मद के भुगतान करने का आदेश हुआ, लेकिन देर शाम आदेश में बदलाव करते हुए 20 फीसदी तक ही भुगतान करने को कहा गया. इसके बाद 27 मार्च को सरकारी फरमान आया कि अब किसी भी तरह के भुगतान नहीं हो सकेंगे.
ऐसे में विभिन्न योजनाओं के तहत हुए कार्यो का भुगतान हो या कर्मचारियों के वेतन तथा उनके अन्य खर्चो के भुगतान पर रोक लग गयी. अब स्थिति यह है कि इसके बाद भी कोषागार पर बिल भुगतान के लिए कर्मचारी व ठेकेदार चक्कर लगाते रहे. अंतिम दिन और अधिक भीड़ यहां दिखी.
विभाग की मानें तो कोषागार को प्रत्येक माह तकरीबन 18 करोड़ 8 लाख 72 हजार रुपये की आय के रूप में यह धन जमा होता है.जबकि भुगतान का औसत 98 करोड़ 52 लाख रुपये से अधिक होता है.भुगतान पर रोक के कारण 17 करोड़ 59 लाख 34 हजार रुपये का भुगतान प्रभावित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें