फोटो:-30 गिरफ्तार डकैतमैरवा स्टेशन पर अपराध की योजना बनाते समय जीआरपी ने पकड़ाचार मोबाइल,चाकू,ब्लेड सहित चार हजार रुपये बरामदसीवान . सीवान जीआरपी को सोमवार को उस समय भारी सफलता मिली, जब मैरवा स्टेशन पर अपराध की योजना बना रहे छह बदमाशों को चाकू व ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसमें से दो डकैत भी शामिल हैं, जिन्होंने दिसंबर माह में भटनी-सीवान रेल खंड पर जनसाधारण ट्रेन में डकैती की थी. पकडे़ गये बदमाशों में हुसैनगंज थाने के जुड़कन गांव का नागेंद्र भगत, सारण के सोनपुर थाने के शाहपुर का चंदन कुमार,धनौती थाने के बदली मोड़ का उमेश कुमार,जीरादेई बाजार के दो सगे भाई नसीम उर्फ राजा व शमशेर उर्फ राजू तथा मैरवा थाने के बड़गांव का मोहन सिंह शामिल हैं. चंदन व नागेंद्र ने ही जनसाधारण एक्सप्रेस में लूट की घटना को अंजाम दिया था. जीआरपी थानाप्रभारी एसके द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मैरवा स्टेशन पर कुछ अपराधी ट्रेनों में अपराध की योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर छापेमारी कर पांच अपराधियों को पकड़ा गया. इसमें जनसाधारण ट्रेन में डकैती करने वाला नागेंद्र भगत भी शामिल था. नागेंद्र भगत की स्वीकारोक्ति पर चंदन कुमार को सारण जिले के सोनपुर थाने के शाहपुर से पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि जनसाधारण ट्रेन में हुई लूटपाट में जीआरपी ने लूटे गये मोबाइल को पहले ही बरामद कर चुकी है.मोबाइल के टावर लोकशन के आधार पर पुलिस नागेंद्र भगत की तलाश में थी. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से चार मोबाइल,चाकू,ब्लेड तथा चार हजार रुपये बरामद किये गये हैं. सभी को मंगलवार को जेल भेज दिया जायेगा.
जनसाधारण डकैती कांड में दो डकैत सहित छह बदमाश गिरफ्तार
फोटो:-30 गिरफ्तार डकैतमैरवा स्टेशन पर अपराध की योजना बनाते समय जीआरपी ने पकड़ाचार मोबाइल,चाकू,ब्लेड सहित चार हजार रुपये बरामदसीवान . सीवान जीआरपी को सोमवार को उस समय भारी सफलता मिली, जब मैरवा स्टेशन पर अपराध की योजना बना रहे छह बदमाशों को चाकू व ब्लेड के साथ गिरफ्तार कर लिया. इसमें से दो डकैत भी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement