23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले व विस क्षेत्र की सड़कें होंगी पक्की : सांसद

सांसद व विधायक ने किया करोड़ों की तीन योजनाओं का शिलान्यासफोटो़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़ 05) योजनाओं का शिलान्यास करते सांसद व विधायक.हसनपुरा . सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व रघुनाथपुर विस के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर ने संयुक्त रूप से शनिवार को करोड़ों की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास किया़ इनमें बलेथरी व कबिलपुरा गांव स्थित […]

सांसद व विधायक ने किया करोड़ों की तीन योजनाओं का शिलान्यासफोटो़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़़ 05) योजनाओं का शिलान्यास करते सांसद व विधायक.हसनपुरा . सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व रघुनाथपुर विस के भाजपा विधायक विक्रम कुंवर ने संयुक्त रूप से शनिवार को करोड़ों की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास किया़ इनमें बलेथरी व कबिलपुरा गांव स्थित दाहा नदी पर दो करोड़ 65 लाख की लागत से पुल निर्माण, दूसरी एक करोड़ 65 लाख की लागत से छह सौ मीटर तक नवादा से नवादा दलित बस्ती तक पीएमआरवाइ सडक निर्माण तथा तीसरी लगभग दो करोड़ की लागत से खाजेपुर से सरैया नवनिर्मित पुल तक पीएमआरवाइ सड़क का निर्माण शामिल है़ मौके पर स्थानीय ग्रामीणोें ने सांसद और विधायक का अभिनंदन किया़ वहीं नेताओं ने कहा कि जिले और रघुनाथपुर विस के प्रत्येक गांव में पीसीसी सड़क और बिजली पहुंचायी जायेगी़ इस अवसर पर मुखिया प्रभुनाथ यादव, महेश यादव, डॉ मुकुल सिंह, भाजपा नेता सुधीर कुमार श्रीवास्तव, वकील यादव, ठेकेदार अभय कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार सिंह, राजू प्रसाद, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा श्रीवास्तव, कृष्णा प्रसाद, राजनारायण यादव, पल्टू यादव, संजय यादव, विजय कुमार, सुरेंद्र यादव, बलिस्टर यादव, अनिरुद्घ यादव सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें