Advertisement
जल कर खाक हुआ ट्रांसफॉर्मर व ट्रक
पावर ग्रिड के लिए गाजियाबाद से लाया जा रहा था ट्रांसफॉर्मर, 25 लाख की क्षति पावर ग्रिड के लिए गाजियाबाद से आया एक ट्रांसफॉर्मर 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने से ट्रक समेत जल गया. गाजियाबाद से दो ट्रकों पर पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लाये गये थे. इनमें से एक […]
पावर ग्रिड के लिए गाजियाबाद से लाया जा रहा था ट्रांसफॉर्मर, 25 लाख की क्षति
पावर ग्रिड के लिए गाजियाबाद से आया एक ट्रांसफॉर्मर 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ जाने से ट्रक समेत जल गया. गाजियाबाद से दो ट्रकों पर पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लाये गये थे. इनमें से एक ट्रक पावर ग्रिड परिसर में चला गया, मगर दूसरे ट्रक पर लदा ट्रांसफॉर्मर परिसर में घुसने के क्रम में बिजली तार की चपेट में आ गया. इस घटना में करीब 25 लाख की क्षति का अनुमान लगाया गया है. इस घटना में ट्रक के चालक व खलासी घायल हो गये.
भगवानपुर हाट : शनिवार की सुबह प्रखंड परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब बिजली तार की चपेट में आने से ट्रक पर लदा ट्रांसफॉर्मर ट्रक समेत धू-धू कर जल उठा. बिजली के तार के संपर्क में आने से पहले आग ट्रक के टायर में लगी और पल भर में आग की चपेट में पूरा ट्रक आ गया और देखते-ही-देखते ट्रांसफॉर्मर व ट्रक जल कर खाक हो गया. ट्रक के ड्राइवर और खलासी ने जैसे-तैसे कूद कर अपनी जान बचायी.
स्थानीय लोगों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सूचना पर महाराजगंज से दमकल पहुंचा, परंतु इस पर काबू नहीं पाया जा सका. इसके बाद अगिAशमन केंद्र सीवान से दमकल पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया. तब तक ट्रक समेत ट्रांसफॉर्मर जल कर राख हो गया.
पावर स्टेशन में लगना था : राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अंतर्गत पावर स्टेशन के लिए गाजियाबाद से पांच एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर मंगाये गये थे. दो ट्रकों पर एक- एक ट्रांसफॉर्मर लदे थे. एक ट्रक सब स्टेशन में पहुंच गया, परंतु दूसरा बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया, जिससे यह घटना घटी. इस ट्रांसफॉर्मर की कीमत करीब 25 लाख बतायी जाती है. घटना के संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि सब स्टेशन का काम गोपाल कृष्ण को-ऑपरेशन के जिम्मे हैं. उन्हें यह ट्रांसफॉर्मर लगा कर और ट्रांसफॉर्मर तैयार कर देना है. इस क्षति से विभाग का कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे यह ट्रांसफॉर्मर बीमा युक्त होते हैं.
प्राप्त सूचना के अनुसार इस घटना में ड्राइवर की गलती जान पड़ती है. उसे ट्रक पास कराने के पहले विद्युत सप्लाइ कटवा देनी चाहिए थी. मौके पर पहुंचे सीओ अशोक कुमार सिन्हा और थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद घायल खलासी व ड्राइवर को सीवान रेफर कर दिया गया है. ट्रक ड्राइवर संजीव यूपी के बागपत जिले का और खलासी यूपी का ही बताया जाता है. इस संबंध में यूडी केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement