35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यों को गंभीरता पूर्वक लें

सीवान. शुक्रवार को समाहरणालय के सभा भवन में मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ने के लिए एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचन विभाग पटना द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कार्यों को गंभीरता पूर्वक करें. जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों […]

सीवान. शुक्रवार को समाहरणालय के सभा भवन में मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ने के लिए एक समीक्षात्मक बैठक की गयी. बैठक में निर्वाचन विभाग पटना द्वारा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रशांत शेखर ने जिले में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि कार्यों को गंभीरता पूर्वक करें. जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में कलर फोटो पहचान पत्र बनाने का काम शुरू हो गया है. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार पासवान ने कहा कि जिले के सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपना आधार कार्ड लेकर जाएं और बीएलओ को दें. साथ-ही-साथ बैठक में अन्य निर्देश भी दिये गये. डीएम से महादलितों की समस्या के संबंध में लगायी गुहारसीवान. जदयू के महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बंसफोर ने जिलाधिकारी को आवेदन दे कर कहा है कि नया बाजार बैलहटा पोखरा पर महादलित 70 सालों से बसे हुए हैं, जिन्हें बिना किसी नोटिस के उजाड़ने की धमकी मिली है. भूमि पर नगर पर्षद द्वारा कार्य शुरू कराया गया है, जहां ठेकेदार द्वारा महादलितों को धमकी दी जा रही है. उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर पालिका द्वारा उक्त भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को स्थगित कराया जाये और इन्हें दूसरी जगह व्यवस्था कर हटाया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें