सीवान : पटना में पांच अप्रैल को होनेवाली किसान नौजवान महारैली आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार क ी राजनीति की दशा और दिशा तय करेगी. किसान नौजवान विरोधी सरकार को जनता उखाड़ फंेकेगी. ये बातें शुक्रवार को रालोसपा जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा ने महारैली के सफलता के लिए रथ को रवाना करने के मौके पर कहीं. उन्होंने रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पूरी क्षमता के साथ महारैली को ऐतिहासिक बनाने में लग जाएं. कार्यकर्ता गांव-गांव व टोले-टोले जाकर लोगों को पटना चलने के लिए जागरूक करें. मौके पर रथ प्रभारी रामपुकार प्रसाद, जितेंद्र सिंह, गुलाम शाहिद, श्रीमती देवी, विद्या भगत, नारायण कुमार, लालबाबू साह, अरस्तु कुमार, ललन सीवानी, राधा प्रसाद, अनिल सिंह पटेल उपस्थित थे.