जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ सेमिनार 35 प्रतिभागियों ने अपना स्क्रि प्ट प्रस्तुत किया12 लोगों के स्क्रप्टि का हुआ चयन फोटो: 11 सेमिनार में मंच पर बैठे पदाधिकारी व अन्य सीवान. बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2008 के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षण पद्धति में बदलाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन डायट के प्राचार्य रवींद्र प्रसाद व डीपीओ एसएसए राज कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन, बेंगलुरु के रिसोर्स पर्सन राजश्री निवासन व जयशंकर अंसारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत राजेंद्र ठाकुर द्वारा गाये बिहार गीत से हुई. सेमिनार में शिक्षा में सुधार के लिए चार बिंदुओं पर लक्ष्य तय किया गया, जिसमें सृजनात्मक संदर्भ में नवाचारी वर्ग शिक्षण, प्रभावकारी शिक्षण, अधिगम वर्ग के लिए कला शिक्षा का प्रयोग, अच्छी समझ के लिए स्थानीय पाठ्यचर्चा क ी आवश्यकता व विद्यालय आधारित आकलन निहितार्थ एवं चुनौतियां शामिल थीं. सेमिनार में 35 प्रतिभागियों ने अपना अपना स्क्रप्टि प्रस्तुत किया, जिनमें सुभाष राय, मनोज कुमार साहू, बशीर अहमद, डॉ पूनम त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह प्रमुख रहे. इनमें से 12 प्रतिभागियों को चयनित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जेड ए इसलामिया पीजी कॉलेज के व्याख्याता डॉ अशोक प्रियंवद ने की. मौके पर बीइओ शिव शंकर चौधरी, रास बिहारी दूबे, अजय कुमार, डायट के व्याख्याता हृदयानंद सिंह, उमा शंकर पांडे, पूर्व प्राचार्य मंजू कुमारी, संजय कुमार पर्वत, यूनिसेफ के क ंसल्टेंट जय प्रकाश सहित सभी प्रखंडों के सीआरसीसी व बीआरसीसी उपस्थित थे. मंच का संचालन मध्य विद्यालय के शिक्षक वशिष्ट प्रसाद ने किया.
BREAKING NEWS
पढ़ाने की शैली में बदलाव लाना जरूरी
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुआ सेमिनार 35 प्रतिभागियों ने अपना स्क्रि प्ट प्रस्तुत किया12 लोगों के स्क्रप्टि का हुआ चयन फोटो: 11 सेमिनार में मंच पर बैठे पदाधिकारी व अन्य सीवान. बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2008 के आलोक में प्रारंभिक विद्यालयों की शिक्षण पद्धति में बदलाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement