28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार की आड़ में छिन गया बच्चों का निवाला

सीवान : शहर के बीचों-बीच स्थित राजकीय मध्य विद्यालय शहीद सराय में पढ़नेवाले छात्र-छात्रओं को गत दो माह से मध्याह्न् भोजन नसीब नहीं हो रहा है. बच्चों के बीच यह समस्या अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राम नंदन पांडे द्वारा विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक को वित्तीय प्रभार नहीं देने के कारण उत्पन्न हुई है. श्री पांडे ने […]

सीवान : शहर के बीचों-बीच स्थित राजकीय मध्य विद्यालय शहीद सराय में पढ़नेवाले छात्र-छात्रओं को गत दो माह से मध्याह्न् भोजन नसीब नहीं हो रहा है. बच्चों के बीच यह समस्या अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राम नंदन पांडे द्वारा विद्यालय के वर्तमान प्रधानाध्यापक को वित्तीय प्रभार नहीं देने के कारण उत्पन्न हुई है.
श्री पांडे ने गत 31 जनवरी को अवकाश ग्रहण किया था. इस विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 297 है, जबकि दो सौ के करीब बच्चे प्रतिदिन विद्यालय पढ़ने आते हैं. एमडीएम नहीं मिलने से बच्चों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी है. इधर, विभाग पूर्व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है, जिसके लिए जल्द ही कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा.
प्रधानाध्यापक दुर्गावती कुमारी का कहना है कि विद्यालय में एमडीएम के लिए पर्याप्त राशन व राशि उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानाध्यापक से जब भी वित्तीय प्रभार देने की बात की जाती हैं, तो दो-चार दिनों में प्रभार देने के लिए कह कर टाल जाते हैं. विद्यालय के छात्र राहुल कुमार, शुभम कुमार, बंटी, अमित कुमार, अशोक कुमार, जितेश कुमार, शिखा कुमारी, रागिनी कुमारी, रश्मि कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी से यथाशीघ्र हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें