35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज हत्यारोपित महिला भेजी गयी जेल

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया पश्चिम टोले में सोमवार की रात थानाध्यक्ष एलएन महतो के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़हरिया थाना कांड संख्या 174/13 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली की लड़की की शादी बड़हरिया पश्चिम टोला के हारून के पुत्र के साथ हुई […]

बड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया पश्चिम टोले में सोमवार की रात थानाध्यक्ष एलएन महतो के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़हरिया थाना कांड संख्या 174/13 के नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली की लड़की की शादी बड़हरिया पश्चिम टोला के हारून के पुत्र के साथ हुई थी, जिसकी गरदन दबा कर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने सोमवार की रात में छापेमारी के दौरान दहेज हत्यारोपित शौकत तारा खातून को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया, जो मृतका की सास है.एक दिवसीय कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण जीरादेई . प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र विशुनपुरा में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में केंद्र के प्रधानाध्यापक शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव एवं सदस्य शामिल हुए. संकुल समन्वयक मनोज कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया. उन्होंने बताया कि छह से 14 वर्ष तक के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पित है. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इस योजना को शत-प्रतिशत सफल बनायें. कार्यशाला में ज्योति, राजकुमार पासी, ललिता देवी, ओमप्रकाश सिंह, शिवजी यादव, रामदेव रजक, संजय गिरि, जितेंद्र राम, प्रदीप सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, रामाशीष राम, हरिलाल राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें