फोटो- 07- भक्ति गीत प्रस्तुत करते कलाकार. असांव/सिसवन . चैत्र नवरात्र में सिसवन भगवती मंदिर के पास आयोजित देवी जागरण में श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए देवी जागरण में रमेश संजल, गोरखपुर की नम्रता पांडेय व ऋचा सिंह के देवी गीत व झांकी प्रस्तुत की गयी. असांव संवाददाता के अनुसार आंदर प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत उच्च विद्यालय वरवां प्रांगण में श्री शतचंडी महायज्ञ में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. महायज्ञ त्यागी बाबा के नेतृत्व चल रहा है. पूजा समिति के सदस्य ददन पाठक व राममनोहर पाठक द्वारा मंच संचालन किया गया. महायज्ञ में रामलीला व रासलीला की अयोध्या व वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा प्रस्तुति की जा रही है.आयोजन किया जा रहा है. मौके पर राधेश्याम पाठक, सुरेंद्र पाठक, शशि पाठक, बाल कृष्ण पाठक, हरेंद्र यादव, बबलू पाठक आदि उपस्थित थे.जान से मारने की धमकीसिसवन . प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बीसीओ संतोष कुमार रजक को सुबही निवासी शेखर तिवारी ने जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में बीसीओ ने सिसवन थाने को लिखित आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष देव किशोर प्रसाद ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
देवी जागरण में रात भर झूमते रहे श्रोता
फोटो- 07- भक्ति गीत प्रस्तुत करते कलाकार. असांव/सिसवन . चैत्र नवरात्र में सिसवन भगवती मंदिर के पास आयोजित देवी जागरण में श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुए देवी जागरण में रमेश संजल, गोरखपुर की नम्रता पांडेय व ऋचा सिंह के देवी गीत व झांकी प्रस्तुत की गयी. असांव संवाददाता के अनुसार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement