फोटो:-22-सुधीर जायसवालनिखिल अग्रवाल नामक व्यक्ति ने पूछा, गार्ड कब हटाओगेबीजेपी नेता श्रीकांत के पुत्र के बाद सुधीर को धमकी मिलने से पुलिस परेशानशादी समारोह में नेपाल से 13 मार्च को लौटने पर मिला मैसेजएसपी के आदेश पर शुक्रवार को नगर थाने में दर्ज हुई एफआइआरसीवान . बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल को सोशल मीडिया फेस बुक से जान मारने की धमकी मिली है.कोलकाता के निखिल अग्रवाल ने 12 मार्च को उस समय धमकी दी जब सुधीर परिवार सहित नेपाल गये थे.मैसेज मिलने के बाद सुधीर जायसवाल ने उसके मोबाइल फोन नंबर 09635264685 पर बात करनी चाही, तो मोबाइल ऑफ था. सुधीर ने बताया कि 11 और 12 मार्च को नेपाल में रहने के दौरान अपना मोबाइल बंद कर दिया था. 13 मार्च को मोबाइल ऑन कर फेस बुक खोला, तो मैसेज मिला. उन्होंने बताया कि मैसेज में लिखा था कि गार्ड कब हटाओगे. सुधीर जायसवाल ने नगर इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह को उसी दिन सूचना दी. पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मोबाइल जिससे मैसेज किया गया है, वह कोलकाता का है. शनिवार को सुधीर जायसवाल ने नगर थाने को लिखित सूचना दी, तो एसपी विकास वर्मन के आदेश पर एफआइआर दर्ज की गयी. बीजेपी नेता श्रीकांत भारतीय की हत्या के बाद एसपी ने श्रीकांत भारतीय के पुत्र,दरौंदा प्रखंड प्रमुख के पति विनय कुमार सिंह, प्रभुनाथ यादव तथा बीजेपी के उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल पर हमले की आशंका को देखते हुए सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराये हैं. सुरक्षा गार्ड मिलने के बावजूद श्रीकांत भारतीय के पुत्र को एक बार धमकी मिल चुकी है.
BREAKING NEWS
सोशल मीडिया पर बीजेपी उपाध्यक्ष को मिली धमकी
फोटो:-22-सुधीर जायसवालनिखिल अग्रवाल नामक व्यक्ति ने पूछा, गार्ड कब हटाओगेबीजेपी नेता श्रीकांत के पुत्र के बाद सुधीर को धमकी मिलने से पुलिस परेशानशादी समारोह में नेपाल से 13 मार्च को लौटने पर मिला मैसेजएसपी के आदेश पर शुक्रवार को नगर थाने में दर्ज हुई एफआइआरसीवान . बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष सुधीर जायसवाल को सोशल मीडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement