35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोनों हाथों से विकलांग पर हौसले हैं बुलंद

फोटो: 14- परीक्षा में पैर से लिखता विकलांग छात्र आशिक हुसैन.पैर से लिख दे रहा मैट्रिक की परीक्षासीवान . किसी ने सच कहा है कि हौसला मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को पाना मुश्किल नहीं है. इसी जुमले को चरितार्थ कर रहा है शहर के वीएम उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर पैर से […]

फोटो: 14- परीक्षा में पैर से लिखता विकलांग छात्र आशिक हुसैन.पैर से लिख दे रहा मैट्रिक की परीक्षासीवान . किसी ने सच कहा है कि हौसला मजबूत हो तो किसी भी लक्ष्य को पाना मुश्किल नहीं है. इसी जुमले को चरितार्थ कर रहा है शहर के वीएम उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर पैर से लिख कर मैट्रिक की परीक्षा दे रहा परीक्षार्थी आशिक हुसैन. बड़हरिया प्रखंड के हथिगाई उच्च विद्यालय का यह नियमित छात्र है,जो हुसैनगंज प्रखंड के पकवलिया गांव के साहेब हुसैन का पुत्र है. हुसैन ने बताया कि वह दोनों हाथों से विकलांग है. इसके बाद उसे पढ़ने की इच्छा हुई, तो पैर से ही लिखने का प्रयास किया. धीरे-धीरे वह अन्य बच्चों की तरह पैर से ही लिखने लगा. उसे पढ़ कर अपनी जिंदगी संवारनी है. खास बात यह है कि पैर की अंगुलियों से लिखी उसकी लिखावट को देख हर कोई दंग रह जाता है.परीक्षा कक्ष में बैठे आशिक के साथ शिक्षक भी सहयोगी रुख अख्तियार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें