30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगरवासियों को मिलेगी सुविधा नप लगायेगा चार चलंत शौचालय

दूर-दराज से आये लोगों को होगी सहूलियत, दो रुपये शुल्क देना होगा नगर पर्षद के बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला मांस-मछली बिक्री के लिए लाइसेंस होगा अनिवार्य दो 10 सीटों व दो छह सीटों के हैं चलंत शौचालय सीवान : अब नगर में दूर-दराज से पहुंचे लोगों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना […]

दूर-दराज से आये लोगों को होगी सहूलियत, दो रुपये शुल्क देना होगा
नगर पर्षद के बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला
मांस-मछली बिक्री के लिए लाइसेंस होगा अनिवार्य
दो 10 सीटों व दो छह सीटों के हैं चलंत शौचालय
सीवान : अब नगर में दूर-दराज से पहुंचे लोगों को शौच के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और लोगों को दरुगध से भी मुक्ति मिलेगी. क्योंकि नगर पर्षद ने चार चलंत शौचालय लगाने का निर्णय लिया है. मंगलवार को नगर पर्षद कार्यालय में बोर्ड की बैठक में इसका निर्णय लिया गया. साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. नगरवासियों की सुविधा के लिए नगर पर्षद द्वारा चार चलंत शौचालय लगाये जायेंगे, जिसमें दो 10 सीटों व व दो छह सीटों के शौचालय होंगे.
इनमें दो छह सीटों वाला चलंत शौचालय स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव द्वारा नप को उपलब्ध कराये गये हैं. बोर्ड की बैठक में इन चलंत शौचालयों का टेंडर कर ठेकेदार को सौंपा जायेगा, जिनके द्वारा इनका संचालन किया जायेगा. बोर्ड ने छह सीटों वाले शौचालय के लिए 60 हजार रुपये प्रति वर्ष व 10 सीटों वाले शौचालय के लिए 80 हजार रुपये प्रति वर्ष टेंडर निर्धारित किया है. बोर्ड द्वारा इसके उपभोग के लिए दो रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.
वहीं बोर्ड ने मांस-मछली की दुकानों के लिए भी निबंधन अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए प्रति वर्ष 15 सौ रुपये शुल्क चुकाना होगा. बोर्ड ने सर्व सम्मति से शहीद सराय में कुतुब अंसारी की दुकान आवंटन के आवेदन को निरस्त कर दिया. उनके द्वारा 2005 में दुकान आवंटन के लिए पांच हजार रुपये जमानत राशि जमा करायी गयी थी और यह मामला पटना उच्च न्यायालय में भी विचाराधीन है.
बोर्ड ने उसकी जमानत राशि को लौटाने का फैसला किया है. इस बैठक की जानकारी देते हुए नगर सभापति बबलू चौहान ने बताया कि एजेंडे के अनुसार निर्धारित विषयों पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. नगर पर्षद नगर वासियों की समस्याओं के समाधान और स्वच्छ व सुंदर सीवान बनाने के लिए प्रयासरत है. इसमें आम लोगों का सहयोग भी आवश्यक है.
इस बैठक में नगर कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल, नगर पार्षद अनुराधा गुप्ता, इंतखाब आलम, प्रेमलता देवी, सलीम सिद्दीकी, अमित कुमार , रवींद्र यादव, मुन्नी खातून, रंजना श्रीवास्तव समेत अन्य वार्ड पार्षद व अन्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें