फोटो- 08-पैदल मार्च करते अनुयायी. तीन देशों व 12 राज्यों में जायेगी अहिंसा यात्रा चलंत अस्पताल, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, चलंत शौचालय, एंबुलेंस सहित तमाम आवश्यक संसाधन हैं मौजूदगुठनी . सूबे के राजकीय अतिथि व जैन धर्म से संबंध रखने वाले श्वेतांबर तेरापंथ के 11 वें आचार्य महाश्रमण के नेतृत्व में अहिंसा यात्रा तीन देशों व 12 राज्यों के लिए निकली है. अहिंसा यात्रा ने सोमवार की अहले सुबह बिहार की सीमा में सीवान के गुठनी में प्रवेश किया. स्थानीय आरवीटी विद्यालय के शिक्षक व छात्रों ने उपविकास आयुक्त रविकांत तिवारी की उपस्थिति में इसका स्वागत किया. आचार्य श्री महाश्रमण जी के साथ दर्जन भर मुनि, संत व सैकड़ों अनुयायियों का जत्था साथ चल रहा है. प्रवचन कार्यक्रम के दौरान आचार्य के बिहार की ओर से स्वागत भाषण में पूर्णिया से आये अनुयायी पंकज ने अपनी रचना प्रस्तुत की. वहीं फारबिंसगंज से आयी प्रभा सेविया ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि भारतीय संस्कृति में जो साधु-संतों का योगदान रहा है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. मुनि श्री कमल जी ने भी श्रोताओं को अपने प्रवचन से आकर्षित किया. यात्रा जत्थे में चलंत अस्पताल, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, चलंत शौचालय, एंबुलेंस सहित तमाम आवश्यक संसाधन मौजूद हैं. यात्रा में शामिल अनुयायियों ने स्कूली बच्चों को टॉफी व स्टडी किट का वितरण किया. वहीं चलंत अस्पताल द्वारा ग्रामीणों के लिए मुफ्त शिविर लगाने की व्यवस्था की गयी. शिवाणची माल्यार्पण क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान, जैन श्वेतांबर तेरापंथी समाज , जैन विश्व भारती साहित्य व सेवार्थी तेरापंथ के अनुयायियों ने कहा हम सबों को आचार्य के सानिध्य में सेवा का जो मौका मिल रहा है, हमें सुखद अनुभूति का आनंद प्राप्त हो रहा है. यह यात्रा सीवान से नेपाल के लिए रवाना होगी.
BREAKING NEWS
अहिंसा यात्रा ने किया बिहार में प्रवेश
फोटो- 08-पैदल मार्च करते अनुयायी. तीन देशों व 12 राज्यों में जायेगी अहिंसा यात्रा चलंत अस्पताल, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, चलंत शौचालय, एंबुलेंस सहित तमाम आवश्यक संसाधन हैं मौजूदगुठनी . सूबे के राजकीय अतिथि व जैन धर्म से संबंध रखने वाले श्वेतांबर तेरापंथ के 11 वें आचार्य महाश्रमण के नेतृत्व में अहिंसा यात्रा तीन देशों व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement