36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मीपुर व सीवान की टीमें विजयी

हुसैनगंज . प्रख्ंाड के चांप गांव स्थित ईदगाह खेल के मैदान में गुरुवार की रात सीसीएल 2015 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सराय ओपी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि नासिर अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ पहला लीग मैच लक्ष्मीपुर टीम बनाम रवि एलेवन सहवान के बीच खेला गया. रवि एलेवन […]

हुसैनगंज . प्रख्ंाड के चांप गांव स्थित ईदगाह खेल के मैदान में गुरुवार की रात सीसीएल 2015 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन सराय ओपी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह तथा मुखिया प्रतिनिधि नासिर अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया़ पहला लीग मैच लक्ष्मीपुर टीम बनाम रवि एलेवन सहवान के बीच खेला गया. रवि एलेवन की टीम ने टॉस जीत कर फिल्डिंग करने का फैसला किया़ पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मीपुर ने निर्धारित 61 गेंदों में चार विकेट खोकर 67 रन बनाये़ जवाब में रवि एलेवन ने निर्धारित 61 गेंदों पर मात्र 49 रन बना कर ऑल आउट हो गयी, जिससे लक्ष्मीपुर की टीम ने सात विकेट और 18 रनों से मैच जीत लिया़ मैच ऑफ द मैच का पुरस्कार लक्ष्मीपुर टीम के दीपू कुमार को दिया गया़ वहीं दूसरा मैच हाथोंपुर दरौंदा बनाम शेख मुहल्ला टीम सीवान के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हाथोपुर की टीम ने निर्धारित गंेदों में सात विकेट खोकर 55 रन बनाये़ जवाब में उतरी शेख मुहल्ला सीवान की टीम ने कुल 60 गेंदों में पांच विकेट खोकर 56 रन बना कर मैच को जीत लिया़ मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नासिर को दिया गया़ इस मौके पर सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें