हसनपुरा . शुक्रवार को स्थानीय प्रख्ंाड मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रभुजन कल्याण सेवा संस्थान के सचिव डॉ पंकज कुमार व स्त्री रोग विशेेषज्ञ डॉ अनिता चौरसिया ने सैकड़ों रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया़ मौके पर सोनू कुमार चौधरी, संतोष कुमार यादव, अनिरुद्ध कुमार यादव, पप्पू कुमार चौरसिया मौजूद थे़राजद युवा पंचायत अध्यक्ष मनोनीतहसनपुरा . प्रख्ंाड के अरंडा गांव में शुक्रवार को युवा राजद प्रख्ंाड अध्यक्ष सारिक इमाम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सेराज अंसारी को अरंडा पंचायत अध्यक्ष मनोनीत किया गया़ मौके पर मुन्ना शर्मा, महासचिव एसरार अहमद, राजू चौरसिया, शहनवाज हुसैन, छोटेलाल यादव, वसीम रजा, शेख नबील, ताज मोहम्मद सहित अन्य मौजूद थे़पैक्स चुनाव को लेकर आचार संहिता जारीहुसैनगंज . प्रख्ंाड की संबंधित चार पंचायतों मचकना, हबीबनगर, छपियां बुजुर्ग तथा बड़रम में आगामी 20 मार्च को होनेवाले पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों के मतदान के लिए प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता लगा दी गयी है. मचकना पैक्स से तीन, हबीबनगर पैक्स से चार, छपियां बुजुर्ग से चार तथा बड़रम पैक्स से चार पैक्स अध्यक्ष पद के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं़ जदयू का एक दिवसीय धरना आजपचरुखी . प्रख्ंाड कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रख्ंाड जदयू युवा अध्यक्ष महाबीर प्रसाद की अध्यक्ष्ता में भूमि अधिग्रहण अधिनियम के खिलाफ सुबह सात बजे से शाम तक एक दिवसीय मौन धरना का आयोजन किया जायेगा़ यह जानकारी प्रख्ंाड युवा अध्यक्ष महावीर प्रसाद ने दी.
BREAKING NEWS
रोगियों का हुआ नि:शुल्क उपचार
हसनपुरा . शुक्रवार को स्थानीय प्रख्ंाड मुख्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में प्रभुजन कल्याण सेवा संस्थान के सचिव डॉ पंकज कुमार व स्त्री रोग विशेेषज्ञ डॉ अनिता चौरसिया ने सैकड़ों रोगियों का नि:शुल्क उपचार किया़ मौके पर सोनू कुमार चौधरी, संतोष कुमार यादव, अनिरुद्ध कुमार यादव, पप्पू कुमार चौरसिया मौजूद थे़राजद युवा पंचायत अध्यक्ष मनोनीतहसनपुरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement