सीवान : सराय ओपी थाना क्षेत्र के उखई बलुआ टोला गांव में गुरुवार की सुबह चोरी की नीयत से पहुंचे दर्जन भर से अधिक चोरों ने हो–हल्ला मचा रहे ग्रामीणों में से एक युवक की जम कर पिटाई कर दी और और घायल युवक को मक्के के खेत में छोड़ कर भाग गये. घायल युवक सरफराज आलम बताया जाता है.
बाद में ग्रामीणों ने सूचना मिलने पर घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया.