35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला रेत कर महादलित की हत्या

खेत से शव बरामद, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग निवासी मंगल मांझी के 20 वर्षीय पुत्र इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी की गला रेत कर बदमाशों ने हत्या कर दी और शव को गांव स्थित उच्च मध्य विद्यालय के सौ […]

खेत से शव बरामद, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
तरवारा : जीवी नगर थाना क्षेत्र के गौर बुजुर्ग निवासी मंगल मांझी के 20 वर्षीय पुत्र इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी की गला रेत कर बदमाशों ने हत्या कर दी और शव को गांव स्थित उच्च मध्य विद्यालय के सौ गज पश्चिम गेहूं के खेत में ल,ंक दिया, जहां से सोमवार की तड़के पुलिस उसे बरामद किया. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है.
बताते हैं कि गौर बुजुर्ग निवासी इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी रविवार की देर शाम घर से साइकिल से चांदपुर बाजार में दवा लाने गया था, मगर वह वापस नहीं आया. घर नहीं लौटने पर घरवालों ने उसकी काफी खोज-बीन की,पर कहीं सुराग नहीं लगा. सोमवार की अहले सुबह शौच के लिए गये लोगों ने उच्च मध्य विद्यालय के पास गेहूं के खेत में एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसकी पहचान इस्वी मांझी उर्फ विवेक मांझी के रूप में हुई है.
शव मिलने की सूचना पर गांव व आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गयी. बताते हैं कि इस्वी मांझी स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था. वह पढ़ाई के साथ-साथ महाराजगंज के एक महाविद्यालय में चपरासी तथा गांव स्थित ठाकुर अमरजीत सिंह के चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करता था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय थानाध्यक्ष उद्धव सिंह, अवर निरीक्षक गौरी शंकर बैठा, सहायक अवर निरीक्षक सत्येंद्र सिंह आदि ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा मामले की जानकारी एसपी विकास वर्मन को दी.
उनके निर्देश पर एएसपी अशोक कुमार सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा घटना की पूरी जानकारी ली. इधर, मृतक के परिजनों को एएसपी श्री सिंह ने हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए हत्यारों को चिह्न्ति कर गिरफ्तार करने की बात कही. वहीं मृतक के परिजनों को स्थानीय मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये की सहायता राशि दी. इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने कहा कि अज्ञात हत्यारे जल्द-से-जल्द चिह्न्ति कर लिये जायेंगे. घटना की जांच शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें